पुलकित सम्राट के साथ अपनी शादी की अफवाहों को लेकर कृति खरबंदा ने कही ये बात

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी की चर्चा काफी समय से हैं. दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहें हैं अभिनेत्री, जो अब लगभग डेढ़ साल से पुलकित के साथ है, उन्होंने अपनी शादी की अफवाहों को लेकर बात की.

Advertisement
Kriti Kharbanda on her marriage. Kriti Kharbanda on her marriage.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी ने पिछले कुछ समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर किया है. दोनों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री परदे के साथ रियल लाइफ में भी काफी अच्छी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यहां तक कि दोनों इंटरव्यूज में भी अपनी रिलेशनशिप और शादी के सवाल का जवाब देते हैं. पुलकित सम्राट के साथ अपनी शादी की अफवाहों को लेकर कृति खरबंदा ने खुलासा किया हैं. 

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

कृति ने हाल ही में अपने और पुलकित सम्राट के वेकेशन के बारें में जिक्र किया, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, “ट्रिप ने हमें एक दूसरे को बेहतर जानने के लिए समय दिया. वहां हमने काफी अच्छा क्वालिटी टाइम बिताया. मैं खुश हूं मुझे पुलकित जैसे व्यक्ति मिलें. जिन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि "मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी." मैं भी उनके लिए यही करने की पूरी कोशिश करती हूं.”

उन्होंने पुलकित को एक साधारण व्यक्ति बताया और साथ में कहा, "मैं इस बात के लिए खुश हूं, कि वह अपने आप के लिए सच्चे है और अपने से प्यार करने के लिए एक ब्रांड-एम्बेसडर हो सकते है." हालांकि, उन्होंने अपनी शादी के बारे में सभी प्रोब्लेम्स को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, "हम डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे हैं और "ना तो हम शादी पर चर्चा कर रहें हैं, ना ही शादी की कोई योजना बना रहें हैं." हम अभी अपने करियर पर ध्यान दें रहे हैं. शादी अभी हमारे लिए एक दूर का सपना है.

Advertisement


वीरे की वेडिंग और पागलपंती में एक साथ काम करने के बाद, कृति और पुलकित को हाल ही में फिल्म और सीरीज, तायश में देखा गया था. बीजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में जिम सर्भ, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement