कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 19 अगस्त को हुई थी. शो का पहला हफ्ता बीतने जा रहा है. शो की शुरुआत से पहले हफ्ते के अंत तक कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति तो छोडिए दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया है. कोई 12.50 लाख के सवाल पर ही गलती कर फंस गया.
शुक्रवार को नुपूर चौहान केबीसी में अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बैठेंगी. हो सकता है कि नुपूर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा ईनामी राशि जीतने वाली कंटेस्टेंट बनें. दरअसल, नुपूर से जुड़ा शो का जो प्रोमो आया है उसमें अमिताभ नुपूर से 25 लाख रुपये का सवाल पूछते हैं.
वैसे शो के पहले कंटेस्टेंट गुजरात के अमित रमेशभाई जीवनाणी रहे. अब तक रायपुर छत्तीसगढ़ की चित्ररेखा, जालंधर के GST इंस्पेक्टर विवेक भगत, महाराष्ट्र के कंप्यूटर टीचर महेश और नुपूर चौहान कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए हैं. इनमें नुपूर को छोड़कर किसी का सफर 10 हजार पर खत्म हुआ तो कोई 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने में कामयाब रहा.
इस बार पहले हफ्ते में ऐसा मौका भी आया, जब कंटेस्टेंट लाइफ लाइन का सही इस्तेमाल कर सकते थे, मगर सही जवाब देने के आत्मविश्वास में गलती कर बैठे.
बताते चलें कि केबीसी का सफर इस बार 13 हफ्ते का है. पहले हफ्ते का सफर तय करने के बाद शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड आने जा रहा है. कर्मवीर में पहली गेस्ट सिंधुताई सपकाल होंगी.
aajtak.in