KwK5: करण ने पूछा सुबह ट्वीट क्यों करते हो, कपिल को लगी मिर्ची

करण जौहर और कपिल शर्मा के बीच अनबन की वजह सामने आई है. और ये कपिल की पर्सनल लाइफ से जुड़ी है...

Advertisement
करण जौहर और कपिल शर्मा करण जौहर और कपिल शर्मा

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

कपिल शर्मा के कॉमिक अंदाज को करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर देखने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह एपिसोड 5 मार्च को टेलीकास्ट होगा.

हालांकि एक समय पर कहा जा रहा था कि करण जौहर के इस शो में कपिल शर्मा वाला एपिसोड नहीं दिखाया जाएगा. इसकी वजह थी कि करण और कपिल के बीच का मनमुटाव. बताया जा रहा था कि 'कॉफी विद करण' की शूटिंग के दौरान करण ने कपिल की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे जिनका जवाब कॉमेडी स्टार ने नहीं दिया.

Advertisement

कुछ ऐसे पी कपिल शर्मा और करण जौहर ने साथ में कॉफी!

शो का फॉर्मेट बिगड़ने से बिगड़े करण
खबरों के अनुसार, करण जौहर के सवाल चूंकि सेक्स से जुड़े थे इसलिए कपिल इनका जवाब देते समय सहज नहीं हो पा रहे थे. वहीं, कपिल के खुलकर न बोलने से करण के शो का फ्लो टूट रहा था. इससे करण को परेशानी हो रही थी.

किसके घर आने पर इतने खुश हैं कपिल, जानिये

क्या था सवाल
करण अपने शो पर आने वाले सेलिब्रटीज से खोदकर सवाल करते हैं. उन्होंने कपिल से भी पूछा कि वह सुबह क्यों ट्वीट करते हैं, क्या उनकी सेक्स लाइफ ठीक नहीं है.

कृष्णा अभिषेक के शो में ना जाकर कपिल के शो में आएंगे ये स्पेशल गेस्ट

इस पर कपिल को गुस्सा आ गया. सूत्र बताते हैं कि करण ने कपिल से कई बोल्ड सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब सही से नहीं दिया. यही वजह है कि 'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड के कई हिस्से काटकर ही इसे टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement