KKK11: सना मकबूल के चेहरे पर चोट के निशान, खतरनाक स्टंट के बाद शेयर की सेल्फी, बताया दर्दनाक

सना मकबूल शो में अच्छा कर रही हैं. उन्होंने कई सारे स्टंट्स को अब तक परफॉर्म किया है. सना ने शो में एक खतरनाक स्टंट को सबसे जल्दी पूरा करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. सना मकबूल की शो में विशाल आदित्य सिंह संग अच्छी बनती है.

Advertisement
सना मकबूल सना मकबूल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा हैं सना मकबूल
  • सना ने शेयर की अपनी दर्दनाक फोटो
  • स्टंट के बाद लगी सना के चेहरे पर चोट

स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में सेलेब्स को एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट्स करते देख लोगों की सांसें थम जाती हैं. वहीं शो की क्रेडिबिलिटी पर भी सवाल उठते रहे हैं. कई दफा यूजर्स ने शो में होने वाले टास्क को फेक कहा है. इसी मद्देनजर सीजन 11 की कंटेस्टेंट सना मकबूल ने अपनी एक सेल्फी शेयर कर बताया है कि शो फेक नहीं है.

Advertisement

स्टंट के बाद सना मकबूल ने शेयर की सेल्फी, लिखी ये बात
फोटो में सना के चेहरे पर चोट के निशान हैं, माथे पर रेड मार्क्स भी हैं. इस सेल्फी को शेयर करते हुए सना ने लोगों को बताया है कि शो में होने वाले टास्क फेक नहीं होते हैं. सेल्फी में सना के चोट के निशान से भरे चेहरे को देख कोई भी शॉक्ड हो जाए. सना ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक एक्टर होने के नाते, जब आप खतरों के खिलाड़ी 11 जैसे शो में हिस्सा लेते हो. शो करने के लिए काफी सारी हिम्मत और पावर चाहिए होती है. स्टंट करने के बाद ये मेरा चेहरा है. ये फेक नहीं है. हम इसे खुद से करते हैं. इस सबसे हमें गुजरना पड़ता है. ये सबसे दर्दनाक एक्सपीरियंस रहा.

Advertisement

जब Miss अफगानिस्तान के बिकिनी पहनने पर मचा हंगामा, बिग बॉस का रह चुकीं हिस्सा
 

सना मकबूल शो में अच्छा कर रही हैं. उन्होंने कई सारे स्टंट्स को अब तक परफॉर्म किया है. सना ने शो में एक खतरनाक स्टंट को सबसे जल्दी पूरा करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. सना मकबूल की शो में विशाल आदित्य सिंह संग अच्छी बनती है. दोनों के रिलेशन में होने की भी खबरें हैं. मगर वे दोनों खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं.

करीना कपूर ने मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटो, बिना मेकअप नजर आईं एक्ट्रेस
 

बात करें, खतरों के खिलाड़ी 11 की तो, शो ने आते ही धमाल मचाते हुए टीआरपी लिस्ट में जगह बना ली है. ये शो कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला शो भी बन चुका है. इस बार दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन जैसे नामी टीवी सेलेब्स शो का हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement