पॉपुलर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है. बिग बॉस के मेकर्स को कंटेस्टेंट्स की तलाश है. ऐसे में कई टीवी सेलेब्स को इसका ऑफर दिए जाने की खबर सामने आ रही है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आ सकते हैं. अब अर्जुन बिजलानी ने इसपर खुलकर बात है.
बिग बॉस 15 में नजर आएंगे अर्जुन?
सलमान खान के शो में शामिल होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'मुझे बिग बॉस 15 का ऑफर दिया गया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं. हालांकि मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं इसमें लॉक हो पाऊंगा या नहीं. उस शो के लिए अभी भी बहुत समय है. अभी मैं चाहता हूं कि फैंस खतरों के खिलाड़ी 11 का आनंद लें.'
मुनमुन दत्ता ने मोनोकनी में लिया मड बाथ, फैंस बोले- जेठालाल के लिए इतना कुछ
खतरों के खिलाड़ी 11 में करेंगे स्टंट
अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'हमने सही में शो पर कड़ी मेहनत की है और यह बहुत मजेदार होने वाला है. ईमानदारी से कहूं तो यह इतना कठिन समय था क्योंकि हर दिन हमें कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल रही थी. कोरोना काल में भी एक्टर्स के रूप में, हमें अभी वहां जाना था और हर दिन परफॉर्म करना था, और अपना बेस्ट देना था.'
अर्जुन ने यह भी कहा कि जब वे सभी एक साथ खूब मस्ती करते थे, तब भी वह अपने परिवार और दोस्तों के बारे में समान रूप से चिंतित थे. उन्होंने कहा कि यह उनके फैंस का प्यार है जिसने उन्हें आगे बढ़ाया. अर्जुन के मुताबिक, 'मनोरंजन करना हमारा काम है लेकिन हम भी उतने ही भावुक हैं. हम सभी जानते थे कि लोग किस दौर से गुजरे हैं. मुझे उम्मीद है कि शो देखते समय दर्शक समझेंगे कि हम भावनात्मक और शारीरिक रूप से किस दौर से गुजरे हैं.'
बता दें कि बिग बॉस 15 इस बात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. इस शो के छह हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होंगे, जिसके बाद यह टीवी पर दस्तक देगा.
aajtak.in