खेती के लिए बैंक से लिया कर्ज, नहीं चुका पाया कंटेस्टेंट, क्या जीतेगा 7 करोड़?

प्रोमो में विश्वास कहते नजर आ रहे हैं कि वो खेती-बाड़ी करते हैं. और पिछले काफी समय से खेती उनका साथ नहीं दे रही है. बारिश न होने के कारण उनकी खेती सारी खराब हो रही है. खेती को बचाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया.

Advertisement
विश्वास डाके, अमिताभ बच्चन विश्वास डाके, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है. इसमें आने वाले हर कंटेस्टेंट की कहानी ऐसी ही कि आपका दिल पिघल जाए. इस बार आने वाले एपिसोड में महाराष्ट्र पिंपलगांव से विश्वास तुलसीराम डाके हॉट सीट पर बैठे नजर आने वाले हैं. चैनल ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें विश्वास डाके अपनी जिंदगी की उस कहानी को बयां करते नजर आ रहे हैं जो आपका दिल छू लेगी. 

Advertisement

विश्वास का क्या पूरा होगा सपना?
प्रोमो में विश्वास कहते नजर आ रहे हैं कि वो खेती-बाड़ी करते हैं. और पिछले काफी समय से खेती उनका साथ नहीं दे रही है. बारिश न होने के कारण उनकी खेती सारी खराब हो रही है. खेती को बचाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया. तंगी इतनी आ गई कि वो आजतक बैंक से लिया लोन चुका नहीं पा रहे हैं. बैंक का लोन चुकाने के लिए वो केबीसी के मंच तक आए हैं. और हॉट सीट तक पहुंच पाने का उनका सपना पूरा हुआ है.

अमिताभ बच्चन भई विश्वास डाके को हिम्मत देते हुए कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप यहां से ढेर सारी धनराशि जीतकर लेकर जाए और जो बैंक से आफने लोन लिया हुआ है, उसे आप चुका पाएं. विश्वास डाके के साथ उनकी पत्नी शो में आईं. जब विश्वास, अमिताभ बच्चन को ये सब बता रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. वो काफी इमोशनल हो रही थीं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर विश्वास इस गेम से कितनी धनराशि जीतकर लेकर जाते हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब शाहरुख खान ने सीजन होस्ट किया था, वरना गेम शो को होस्ट करने की बागडोर अमिताभ बच्चन ने संभाल रखी है. ये गेम शो हर साल आता है और नई कहानियां और किस्सों को लेकर आता है. अमिताभ बच्चन भी इस शो को होस्ट करने को लेकर हर साल बेहद एक्साइटेड नजर आते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement