KBC: अमिताभ ने बताया बचपन में फेवरेट थी ये कार, सामने वाले घर में देखकर होती थी जलन

अमिताभ ने बताया कि वह ये गाड़ी कभी खरीद तो नहीं सके लेकिन उनके एक दोस्त के पास ये गाड़ी थी, तो उन्हें जब भी मौका मिला करता था वह जाकर ये गाड़ी जरूर चलाया करते थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत हुई मंगलवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट अनामया योगेश दिवाकर के साथ. अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे उडुपी, कर्नाटक से आए अनामया को कारों की जबरदस्त जानकारी थी. सवाल जवाब के दौरान जिक्र जब कारों का आया तो अनामया ने बताया कि शो में उनके कमरे में मस्टैंग कार का एक पोस्टर लगा हुआ है. अनामया ने बताया कि मस्टैंग उनकी पसंदीदा कारों में से एक है.

Advertisement

बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपने बचपन का एक किस्सा शो पर साझा किया. अमिताभ बच्चन ने बताया कि बचपन में मस्टैंग उनकी भी पसंदीदा कार थी. बिग बी ने कहा कि जब वह दिल्ली में रह रहे थे तो उनके घर के सामने प्रेसिडेंट के बॉडीगार्ड रहा करते थे जिनके पास मस्टैंग गाड़ी थी. अमिताभ ने बताया कि उन्हें तब वो गाड़ी देखकर अपने घर के सामने रहने वाले इस शख्स से जलन होती थी और वह सोचा करते थे कि मौका मिला तो कभी वह ये गाड़ी खरीदेंगे.

अमिताभ ने बताया कि वह ये गाड़ी कभी खरीद तो नहीं सके लेकिन उनके एक दोस्त के पास ये गाड़ी थी, तो उन्हें जब भी मौका मिला करता था वह जाकर ये गाड़ी जरूर चलाया करते थे. बता दें कि बुधवार को हॉटसीट पर बैठे अनामया को कारों में बेहद दिलचस्पी थी और उन्होंने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से जो भी धनराशि जीतेंगे उसका इस्तेमाल वह कारों की एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खोलने में फंड के तौर पर करेंगे.

Advertisement

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में ये हफ्ता वेदांतु किड्स स्पेशल वीक है. इस हफ्ते में सिर्फ छोटे बच्चे ही शो में आएंगे और आस्क द एक्सपर्ट भी बच्चे ही होंगे. इसके अलावा इस हफ्ते के एपिसोड्स में जो भी खिलाड़ी आएंगे वो रुपये नहीं बल्कि पॉइंट्स जीतेंगे. जितने पॉइंट वे जीतकर जाएंगे उतनी ही धनराशि उनके नाम पर FD में जमा कर दी जाएगी ताकि 18 साल का होने पर वे इसे निकालकर अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकें.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement