इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने शिरकत की. दोनों सितारे Thalassemia से जूझ रहे बच्चों के इलाज के लिए रकम जीतने शो पर आए थे. यहां जैकी और सुनील ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती की, बल्कि दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और 25 लाख रुपये की बड़ी रकम भी जीती.
25 लाख के सवाल का नहीं पता था जवाब
हालांकि जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के लिए 25 लाख के सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल था. असल में दोनों को ही इस सवाल का जवाब नहीं आता था. 25 लाख के सवाल की बात करें तो यह सवाल था:
विवेकानंद योग विश्वविद्यालय, जो भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय है, इसे यूएस के किस शहर में जून 2020 में लॉन्च किया गया है? इस सवाल के जवाब जैकी और सुनील में से किसी को पता नहीं था. ऐसे में उन्होंने एक्सपर्ट के रूप में शो से जुड़ीं ऋचा की राय ली. ऋचा ने बताया कि इस सवाल का सही जवाब लॉस एंजिलिस है. एक्सपर्ट के साथ जाते हुए दोनों ने 25 लाख रुपये अपने नाम कर लिये.
KBC 13: कौन सी स्थिति के लिए जैकी श्रॉफ हैं जिम्मेदार? सुनील शेट्टी ने बताई बात
अमिताभ की भिडू भाषा
केबीसी 13 के मंच पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी ने अमिताभ बच्चन को कई किस्से सुनाए. साथ ही दोनों ने अमिताभ संग पहली मुलाकात के बारे में भी बात की. जैकी श्रॉफ के साथ अमिताभ ने भिडू भाषा में बात की. उन्होंने जैकी से कहा कि 'अपुन को भी तुमसे मिलकर बहुत मजा आरेला है, बोले तो ये सूट पहनकर आया है ना तुम क्या मस्त लग रेला है.' इसके बाद जैकी कहते हैं कि सब भाई लोग सुन रहे हैं ना, सर आप भी एकदम रापचिक लग रहे हैं.'
अथिया शेट्टी ने नहीं दिया केएल राहुल के वीडियो कॉल का जवाब, नाराज क्रिकेटर ने शेयर किया पोस्ट
सुनील ने अमिताभ को कहा भगवान
वहीं सुनील शेट्टी ने बताया कि वह डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से पहली बार मिले थे. सुनील ने कहा कि यह उनके बचपन की बात है तब अमिताभ की फिल्म का सेट उनके घर के पास लगा था. ऐसे में वह कुछ बच्चों के साथ अमिताभ को देखने पहुंचे थे. अमिताभ ने सुनील को अपना नंबर भी दिया था, हालांकि सुनील शेट्टी ने कभी उन्हें कॉल नहीं किया. पूछे जाने पर सुनील ने कहा, 'सर भगवान से बात तो कोई वैसे ही नहीं कर सकता.'
aajtak.in