3 दिन बाद शुरू होने जा रहा है कौन बनेगा करोड़पति, इस बार शो में होंगे 'धुक-धुक जी'

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, जिसके साथ शो शुरू होता है, को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट - ट्रिपल टेस्ट में बदल दिया गया है. ये कंटेस्टेंट्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. क्योंकि अब एक सवाल के बजाय, कंटेस्टेस्ट्स को अब तीन सवालों का जवाब देना होगा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • केबीसी को लेकर जबरदस्त चर्चा
  • अमिताभ बच्चन करेंगे शो को होस्ट
  • शो में होंगे कई सवाल-जवाब

कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन फैन्स को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.  शो 23 अगस्त से 9 बजे सोनी टीवी पर आएगा. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करने वाले हैं. इस बार का केबीसी सरप्राइजेस से भरा होने वाला है. कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे. 
 
धुक-धुक जी
इस बार का सेट भी काफी अट्रैक्टिव होने वाला है. कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. गेम टाइमर को 'धुक-धुक जी' के रूप में नाम दिया गया है. 

Advertisement

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, जिसके साथ शो शुरू होता है, को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट - ट्रिपल टेस्ट में बदल दिया गया है. ये कंटेस्टेंट्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. क्योंकि अब एक सवाल के बजाय, कंटेस्टेस्ट्स को अब तीन GK के सवालों का जवाब देना होगा. एक लीडरबोर्ड पर हर कंटेस्टेस्ट्स से पूछे गए सवाल के जवाब देने में लगने वाले समय को दिखाएगा. जो कम से कम समय में तीनों सवालों का सही जवाब देगा, वो सीधे हॉट सीट पर पहुंच जाएगा. 

द कपिल शर्मा शो की फिर लगेगी 'लॉटरी', शो में रोशेल राव कर रहीं कमबैक

BellBottom review: ट्विंकल खन्ना ने दिया बेलबॉटम का रिव्यू, अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट
 

वापस आ गई ऑडियंस पोल
जब बात लाइफलाइन की आती है, तो ऑडियंस पोल काफी फेमस लाइफलाइन है. कोरोना की वजह से पिछले सीजन में ऑडियंस पोल नहीं थी, लेकिन इस बार फिर से ऑडियंस पोल वापस आ गई है. बाकी तीन लाइफलाइन में 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन शामिल हैं. 

Advertisement

वहीं कौन बनेगा करोड़पति में शनदार शुक्रवार में सेलिब्रिटी गेस्ट शिरकत करेंगे. शो को लेकर इस बार काफी बज क्रिएट है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement