KBC13: अमिताभ बच्चन ने भेजा था कृति सेनन को खत, एक्ट्रेस ने ऐसे संभालकर रखा

शो में कृत‍ि और राजकुमार दोनों ने अपने उस अनुभव को साझा किया जब अमिताभ बच्चन ने अपनी हाथों से लिखा खत उन्हें भेजा था. कृति ने कहा- 'हमारी पीढ़ी में एक समस्या है कि हम खत नहीं लिखते. और जब सर ने मुझे ये भेजा मैंने भी उन्हें केवल मैसेज में जवाब दिया.'

Advertisement
कृति सेनन-अमिताभ बच्चन कृति सेनन-अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • अमिताभ ने कृति को भेजा था खत
  • कृति ने खत को करवाया लैमिनेट

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 13 में इस शुक्रवार शानदार डबल धमाल का मौका है. शो में चार चांद लगाने राजकुमार राव और कृति सेनन आ रहे हैं. शो के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जिनमें राजकुमार और कृति संग अमिताभ बच्चन के मजेदार पलों को देखा जा सकता है. 

शो में कृत‍ि और राजकुमार दोनों ने अपने उस अनुभव को साझा किया जब अमिताभ बच्चन ने अपनी हाथों से लिखा खत उन्हें भेजा था. कृति ने कहा- 'सर मैं आपको कुछ बताती हूं. मैंने आपका दिया खत लैमिनेट करवा दिया है ताक‍ि वह खराब ना हो. दरअसल हमारी पीढ़ी में एक समस्या है कि हम खत नहीं लिखते. और जब सर ने मुझे ये भेजा मैंने भी उन्हें केवल मैसेज में जवाब दिया.' 

Advertisement

कृति की बात पर अमिताभ ने कहा 'अरे तुमने वापस जवाब दे दिया.' बिग बी ने कहा 'उसके बाद मुझे समझ नहीं आया कि हुआ क्या है और बाद में मुझे लगा कि मुझे खत लिखकर अपना जवाब देना चाह‍िए. फिर जब मैं घर आया, बहुत दिनों के बाद मैंने खत लिखा और आपको भेजा.'

इन एक्टर्स को अमिताभ भेज चुके हैं खत 

अमिताभ बच्चन पहले भी कई एक्टर्स को उनके उम्दा काम के लिए खत भेज चुके हैं. इनमें कृति और राजकुमार के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, बधाई हो डायरेक्टर अमित शर्मा, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, दीप‍िका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, इमरान हाशमी का नाम भी शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement