KBC: इतिहास से जुड़े इस सवाल का कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब, छोड़ना पड़ा गेम

मोहित बढ़िया खेल रहे थे मगर उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. इतिहास से जुड़े 6,40,000 रुपए के इस सवाल का जवाब मोहित नहीं दे पाए और गेम से बाहर हो गए. आइए जानते हैं क्या है सवाल.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कंटेस्टेंट मोहित कुमार जायसवाल ने शिरकत की. वे भवानी मंदिर, राजस्थान से हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं. वे गणित के टीचर हैं. वे केबीसी में इनामी राशि जीतकर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं. मोहित ने अच्छा खेल खेला और ईनामी राशि भी जीती. वे बढ़िया खेल रहे थे मगर उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. इतिहास से जुड़े 6,40,000 रुपए के इस सवाल का जवाब मोहित नहीं दे पाए और गेम से बाहर हो गए. आइए जानते हैं क्या है सवाल.

Advertisement

सवाल - राजस्‍थान के जयमल और पत्‍ता नाम के दो वीर नायकों के नाम किस ऐतिहासिक लड़ाई या संघर्ष से जुड़े हैं ?

ऑप्शन्स- ए- चित्‍तौड़गढ़ की घेराबंदी, बी- हल्दी घाटी का युद्ध, सी- खानवा का युद्ध, डी- नागौर का युद्ध

इस सवाल का सही जवाब था चित्‍तौड़गढ़ की घेराबंदी. मोहित ने गलत ऑप्शन का चुनाव किया. वे 3, 20, 000 रुपए जीतकर गए. उन्होंने एक्सपर्ट शरद कुमार जी की भी मदद ली जो शो में बिहार से शामिल हुए थे. मोहित को दिवाली के शुभ अवसर पर केबीसी की तरफ से एक छोटी सी भेंट भी दी गई. मोहित के बाद शो में कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से मोहिता शर्मा गर्ग ने शिरकत की है. मोहिता शर्मा गर्ग एक आईपीएस ऑफिसर हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह इस बार भी पूरी डेडिकेशन और ऊर्जा के साथ शो होस्ट कर रहे हैं. शो को हमेशा की तरह फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया और अपना भाग्य आजमाया. कुछ बड़ी इनामी राशि जीतने में कामयाब रहे तो किसी को दुर्भाग्यवश कम धनराशि से ही संतोष करना पड़ा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement