अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कंटेस्टेंट मोहित कुमार जायसवाल ने शिरकत की. वे भवानी मंदिर, राजस्थान से हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं. वे गणित के टीचर हैं. वे केबीसी में इनामी राशि जीतकर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं. मोहित ने अच्छा खेल खेला और ईनामी राशि भी जीती. वे बढ़िया खेल रहे थे मगर उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं. इतिहास से जुड़े 6,40,000 रुपए के इस सवाल का जवाब मोहित नहीं दे पाए और गेम से बाहर हो गए. आइए जानते हैं क्या है सवाल.
सवाल - राजस्थान के जयमल और पत्ता नाम के दो वीर नायकों के नाम किस ऐतिहासिक लड़ाई या संघर्ष से जुड़े हैं ?
ऑप्शन्स- ए- चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी, बी- हल्दी घाटी का युद्ध, सी- खानवा का युद्ध, डी- नागौर का युद्ध
इस सवाल का सही जवाब था चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी. मोहित ने गलत ऑप्शन का चुनाव किया. वे 3, 20, 000 रुपए जीतकर गए. उन्होंने एक्सपर्ट शरद कुमार जी की भी मदद ली जो शो में बिहार से शामिल हुए थे. मोहित को दिवाली के शुभ अवसर पर केबीसी की तरफ से एक छोटी सी भेंट भी दी गई. मोहित के बाद शो में कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से मोहिता शर्मा गर्ग ने शिरकत की है. मोहिता शर्मा गर्ग एक आईपीएस ऑफिसर हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह इस बार भी पूरी डेडिकेशन और ऊर्जा के साथ शो होस्ट कर रहे हैं. शो को हमेशा की तरह फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया और अपना भाग्य आजमाया. कुछ बड़ी इनामी राशि जीतने में कामयाब रहे तो किसी को दुर्भाग्यवश कम धनराशि से ही संतोष करना पड़ा.
aajtak.in