KBC: गुलाबो सिताबो से जुड़े इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, लेनी पड़ी दो लाइफलाइन

सवाल पर वापस लौटते ही टिकटिकी जी एक बार फिर से चल पड़ी और फरहत कनफ्यूज होती नजर आईं. घबराहट में पड़ी फरहत ने जल्दी से 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और दो गलत विकल्पों को हटा दिया गया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में हॉटसीट पर पहुंचीं रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं एक मदरसा टीचर फरहत नाज. फरहत ने काफी समझदारी से खेलते हुए खेल की शुरुआत की लेकिन 5 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गईं. इस सवाल में उनसे पूछा गया था कि इनमें से कौन सी दस्तानों की मदद से दिखाई जाने वाली एक कठपुतली कला है जिसे लखनऊ में दिखाया जाता है.

Advertisement

फरहत इस सवाल पर उलझ गईं और काफी सोचने के बाद भी वह सवाल का जवाब नहीं दे सकीं. लिहाजा उन्हें लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो से जुड़े इस सवाल पर फरहत ने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. हालांकि उनके दोस्त जिन्हें उन्होंने फोन किया था वो भी जवाब को लेकर श्योर नहीं थे.

देखें: आजतक LIVE TV

सवाल पर वापस लौटते ही टिकटिकी जी एक बार फिर से चल पड़ी और फरहत कनफ्यूज होती नजर आईं. घबराहट में पड़ी फरहत ने जल्दी से 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और दो गलत विकल्पों को हटा दिया गया. इसके बाद फरहत काफी आश्वस्त हो गईं और उन्होंने गुलाबो सिताबो का विकल्प चुना.

इस तरह जीतीं 5 हजार रुपये

इस तरह वह 5 हजार रुपये जीत गईं. अमिताभ ने भी सही जवाब देने के बाद बताया कि ये उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो से जुड़ा सवाल था. बता दें कि इसी साल अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने लीड रोल प्ले किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement