निवेदिता भट्टाचार्य इंडस्ट्री की ऐसी दमदार कलाकार हैं जिन्हें टीवी और सिनेमा दोनों ही तरह के दर्शक बखूबी जानते और पसंद करते हैं. टीवी पर कई तरह के किरदार निभा चुकी निवेदिता लगभग 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अभी पिछले महीने ही उनकी फिल्म ‘शादिस्तान’ भी रिलीज हुई थी. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई. इसके अलावा निवेदिता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी योग से जुड़ी फोटोज फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं.
केके मेनन की वाइफ हैं निवेदिता
हम आपको ये भी बता दें कि निवेदिता भट्टाचार्य, फेमस एक्टर के के मेनन की वाइफ हैं और बॉलीवुड की सबसे प्यारी और रिजर्व रहने वाली जोड़ियों में हैं. निवेदिता और के के मेनन अपने निजी जीवन को लेकर बहुत कम ही बोलते हैं. लेकिन आजतक से बात करते हुए निवेदिता भट्टाचार्य ने अपने और अपने पति के बारे में काफी बातें शेयर की. निवेदिता भट्टाचार्य कहती हैं कि-‘मैं और के के अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि मुझे जितना जरूरी लगता है उतना मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हूं. फिर चाहें हम दोनों की फोटो हो या कोई अहम बात. हम दोनों की लाइफ में अपनी-अपनी प्राइवेसी भी है जिसकी हम इज्जत करते हैं.’
एक-दूसरे को देते हैं राय
निवेदिता आगे कहती हैं कि- ‘जैसा आप जानते हैं कि हम दोनों पति-पत्नी एक्टर हैं तो हम जो भी काम करते हैं उस पर एक दूसरे की खुलकर राय भी लेते हैं. मेरे लिए के के की राय काफी अहमियत रखती है और अगर किसी फिल्म या वेब सीरीज को लेकर मुझे लगता है कि मुझे केके को अपनी राय देनी चाहिए तो मैं भी उन्हें अपनी राय देती हूं. हम एक दूसरे के पॉजीटिव क्रिटिक हैं. हम दोनों सिर्फ एक दूसरे के काम पर ही चर्चा नहीं करते हैं बल्कि हमें अगर किसी और एक्टर या डायरेक्टर का काम भी अच्छा लगता है तो हम उनके काम और कला की भी खुलकर तारीफ करते हैं. हम दोनों जब भी कोई अच्छी फिल्म या वेब सीरीज देखते हैं तो हम एक दूसरे को उसे देखने की सलाह भी देते हैं.’
बालिका वधू 2 का नया प्रोमो: आनंदी का हुआ जन्म, कोख में ही झेलना पड़ा बाल विवाह का अभिशाप
शादी के कई साल बाद भी शानदार बॉन्डिंग
पति-पत्नी की आपसी लड़ाई के मुद्दे को लेकर निवेदिता हंसते हुए कहती हैं कि ‘हमारी शादी को कई साल हो चुके हैं तो ऐसे में हमारे लिए ये मायने नहीं रखता है कि कौन किसे पहले मनाएगा, जैसे ही हमारे जहन में कुछ नया या मजेदार आता है, हम अपनी लड़ाई भूलकर उसे एक-दूसरे को बताने में लग जाते हैं और इस तरह ऐसा लगता ही नहीं कि हमारी कोई लड़ाई या बहस हुई थी, दरअसल हमारी जिंदगी में आजतक कभी कोई मुद्दा इतना बड़ा नहीं हुआ या हमने होने नहीं दिया जिसको हम पकड़कर बैठकर गए हों.’
भूमि पेडनेकर का बर्थडे बैश, बैकलेस पिंक टॉप में दिखीं गॉर्जियस
गूगल में जन्मदिन की गलत डेट
गूगल में निवेदिता भट्टाचार्य का जन्मदिन 21 जुलाई दिखाया जाता है और इस बारे में बात करते हुए निवेदिता कहती हैं कि ‘मुझे खुद भी नहीं पता कि गूगल में ये डेट कहां आ गई है लेकिन सच ये है कि मेरा जन्मदिन 21 जुलाई को नहीं आता है , मेरा असली जन्मदिन 21 दिसंबर को आता है और मैं आजतक के जरिए गूगल से ये अपील करना करना चाहती हूं कि प्लीज 21 जुलाई वाली डेट को हटा दें और मेरा सही जन्मदिन इस्तेमाल करें’.
जयदीप शुक्ला