7 दिन से लापता डॉक्टर अमित शर्मा, सालों से कर रहे थे टीवी सेलेब्स का इलाज, कविता कौशिक ने लगाई मदद की गुहार

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर अमित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह पिछले 7 दिनों से लापता है. कविता ने लिखा, 'ध्यान दीजिए, यह डॉक्टर अमित शर्मा हैं. इन्होंने आधी टीवी इंडस्ट्री का इलाज किया है और पिछले 20 सालों से कई फिल्म डायरेक्टर, एक्टर्स और इंडस्ट्री के मेंबर्स के फैमिली डॉक्टर रह चुके हैं. यह इंडियन आइडल के सेट्स पर भी डॉक्टर थे.'

Advertisement
कविता कौशिक, डॉक्टर अमित शर्मा कविता कौशिक, डॉक्टर अमित शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • 7 दिन से गायब है डॉक्टर अमित
  • इंडस्ट्री के कई स्टार्स का किया है इलाज
  • कविता कौशिक ने लगाई मदद की गुहार

कविता कौशिक टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कविता अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. साथ ही वह हर कदम पर जरूरतमंदों की मदद को भी आगे आती है. अब कविता कौशिक ने यूजर्स ने मदद की गुहार लगाई है. कविता के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अमित शर्मा नाम के एक डॉक्टर गायब हो गए हैं.

7 दिन से लापता हैं डॉक्टर अमित

Advertisement

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर अमित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वह पिछले 7 दिनों से लापता है. कविता ने लिखा, 'ध्यान दीजिए, यह डॉक्टर अमित शर्मा हैं. इन्होंने आधी टीवी इंडस्ट्री का इलाज किया है और पिछले 20 सालों से कई फिल्म डायरेक्टर, एक्टर्स और इंडस्ट्री के मेंबर्स के फैमिली डॉक्टर रह चुके हैं. यह इंडियन आइडल के सेट्स पर भी डॉक्टर थे.'

इंटरनेट पर छाईं 'शो अनुपमां की किंजल' निधि शाह की शावर फोटो, हुईं वायरल

कविता ने दर्ज करवाई शिकायत

कविता ने आगे लिखा, 'अमित पिछले 7 दिनों से रहस्यमयी रूप से लापता हैं. उनकी लाचार मां सड़कों पर उन्हें ढूंढती फिर रही हैं. मैं उन्हें पुलिस थाने लेकर गई थी. हमने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अमित के लापता होने की खबर लिखवा दी है. मुंबई के कई अधिकारीयों को इसकी खबर भी दे दी गई है और उन्हें ढूंढने की जांच शुरू हो गई है.'

Advertisement

ऐसे कर सकते हैं कविता की मदद 

कविता ने मदद की मांग करते हुए लिखा, 'अगर आपने उन्हें देखा है तो इस नंबर 9820378775 पर हमने सम्पर्क करें. वह एक मददगार शख्स हैं, जिन्होंने दिन हो या रात हमेशा हमारे घर तक आकर हमारा इलाज किया है. समाज को उनके जैसे लोगों की जरूरत है और फिलहाल उन्हें हमारी जरूरत है. #FindDrAmitSharma कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement