इस दिन शुरू होगा सवाल-जवाब का खेल KBC, अमिताभ बोले- हॉट सीट कर रही इंतजार

टीवी की दुन‍िया का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का सफर 19 सालों से जारी है. एक बार फिर इस सफर की शुरुआत होने जा रही है. इस बार ये शो 19 अगस्त को रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

टीवी की दुन‍िया का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का सफर 19 सालों से जारी है. एक बार फिर इस सफर की शुरुआत होने जा रही है. अमिताभ बच्चन लगातार केबीसी के नए सीजन की शुरुआत के बारे में जानकारी देते रहे हैं. लेकिन लंबे इंतजार के बाद ब‍िग बी ने केबीसी के नए सीजन के शुरू होने की तारीख का खुलासा कर दिया है. इस बार ये शो 19 अगस्त को रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है.

Advertisement

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट के पास खड़े होकर कहते हैं- हॉट सीट पर बस इंतजार कर रहे हैं आपका, आप भी बस तैयार हो जाइए.

वीडियो के कैप्शन में केबीसी के शुरू होने की तारीख का खुलासा करते हुए लिखा है. हॉट सीट को इंतजार, अमिताभ बच्चन लौट रहे हैं केबीसी के नए सीजन के साथ. 19 अगस्त रात 9 बजे.

नए सीजन की तैयारी के साथ ही अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों 19 सालों के सफर को याद करते हुए ट्वीट किया था.  अमिताभ ने लिखा, 'फिर शुरू हो गया...एक और केबीसी...19 साल से जारी....11 सीजन...और दर्शकों का प्यार'. जी हां, कौन बनेगा करोड़पति, भारत में आज से 19 साल पहले शुरू हुआ था. शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्व‍िज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है.

Advertisement

बता दें साल 2000 में पहले सीजन के बाद 2005 में दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके बाद 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट करने के बाद 2010 में चौथा सीजन आया. 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार हर साल होता चला आ रहा है. इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी सभी नौ सीजन और इस बार के 11वें सीजन को अमिताभ होस्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement