KBC13: इस देशभक्त से जुड़ा था रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

सोमवार 10 मई को केबीसी 13 में रज‍िस्टर करने के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब मंगलवार रात को मिलेगा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन (KBC 13) अमिताभ बच्चन (KBC 13)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

सपनों को उड़ान देने का आगाज हो चुका है. कौन बनेगा करोड़पति अपने 13वें सीजन में इच्छुक भागीदारों के लिए दरवाजे खोल चुका है. सोमवार 10 मई को केबीसी 13 में रज‍िस्टर करने के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब मंगलवार रात को मिलेगा.

जैसा कि हम सभी जानते हैं, केबीसी एक गेम शो है जहां बुद्ध‍िमता का पर‍िचय देना होता है. रज‍िस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर करोड़ों रुपये जीतने तक, हर पड़ाव में सफल होना बस सवाल के सही जवाब पर ट‍िका होता है. तो पहले पड़ाव यानी रज‍िस्ट्रेशन का पहला सवाल था- 

Advertisement

सवाल- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है? 

शहीद भगत सिंह 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस 
चंद्रशेखर आजाद
मंगल पांडे

इसका सही जवाब है- सुभाष चंद्र बोस. 

काफी शानदार है सोनम कपूर का लंदन वाला बंगला, देखें Inside Photos 

विजय वर्मा ने फैंस को दिखाई अपनी 'न्यू वाइफ', ईशान खट्टर बोले- भगा ले जाऊंगा

केबीसी में भाग लेने के लिए ये करें 

चैनल द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति में सिर्फ एसएमएस या सोनी लिव एप के जरिए ही भाग लिया जा सकता है.  यह बिल्कुल फ्री है. प्रतियोगी का वही उत्तर माना जाएगा, जो उसने पहले मोबाइल नंबर या पहले माध्यम (एसएमएस या सोनी लिव एप) के जरिए दिया होगा.  रज‍िस्ट्रेशन के लिए SonyLIV  एप डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement

ऑड‍ियंस पोल को इस व‍िकल्प से किया था रिप्लेस 

पिछले साल 28 सितंबर को केबीसी का 12वां सीजन ऑन एयर किया गया था. भोपाल की आरती जगताप शो की पहली कंटेस्टेंट थीं. गेम में पहली बार कोरोना के चलते ऑड‍ियंस पोल लाइफलाइन को वीड‍ियो-ए-फ्रेंड लाइफलाइन से रिप्लेस किया गया. नाज‍िया नजीम 1 करोड़ राश‍ि जीतने वाली केबीसी 12 की पहली कंटेस्टेंट थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement