KBC: ग्रेटर नोएडा के मंगलम ने पूरा किया पिता का 20 साल पुराना सपना, जीते 50 लाख

अब मंगलम कुमार का संघर्ष अलग ही तरह का रहा है. वे इस हॉट सीट पर अपने पिता का सपना पूरा करने आए थे. मंगलम के पिता का नाम दिलीप कुमार है जो पिछले 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने का सपना देख रहे थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 की खासियत ये रही है कि हर वो कंटेस्टेंट देखने को मिल रहा है जिसने सेटबैक के बाद कमबैक किया हो. सभी कंटेस्टेंट की अपनी कहानी है, एक संघर्ष है जिसे लेकर वे अपना गेम खेलने आ रहे हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट रहे मंगलम कुमार जिन्होंने शानदार गेम दिखाते हुए 50 लाख रुपये अपने नाम किए. मंगलम ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. 

Advertisement

हॉट सीट पर 'दिलीप कुमार' के बेटे

अब मंगलम कुमार का संघर्ष अलग ही तरह का रहा है. वे इस हॉट सीट पर अपने पिता का सपना पूरा करने आए थे. मंगलम के पिता का नाम दिलीप कुमार है जो पिछले 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने का सपना देख रहे थे. उन्होंने कोशिश कई बार की, लेकिन कभी भी अमिताभ बच्चन संग खेलने का मौका नहीं मिला. अब जो काम वे 20 साल तक नहीं कर पाए, उस सपने को उनके बेटे ने पूरा किया. हॉट सीट पर बैठ सभी सवालों का सही जवाब दे मंगलम हर मौके अपने पिता का नाम रौशन किया.

देखें: आजतक LIVE TV 

पिता का 20 साल पुराना सपना

वैसे मंगलम कुमार ने बताया है कि उनके पिता ग्रेटर नोएडा में क्रोकरी की दुकान चलाते हैं, वहीं उनकी बहन के ऊपर भी 15 लाख का कर्ज है. ऐसे में कंटेस्टेंट का सपना सिर्फ इतना ही था कि वे अपने पिता को एक बेहतर जिंदगी दे सके और अपनी बहन को इस कर्ज से मुक्त कर सकें. मगंलम अपने बेहतरीन गेम से उस सपने को पूरा कर लिया है. वे एक करोड़ तो नहीं जीत पाए, लेकिन 50 लाख जरूर अपने नाम किए.

Advertisement

सीजन 12 की चार महिला करोड़पति

सीजन 12 की बात करें तो इस बार केबीसी ने चार महिला करोड़पति दी हैं. सभी ने शानदार गेम दिखाते हुए सीजन 12 को काफी सफल और यादगार बना दिया है. अब बहुत जल्द केबीसी का फिनाले एपिसोड आने वाला है जहां पर अमिताभ बच्चन करगिल वॉर के योद्धाओं संग गेम खेलने वाले हैं और उनके साहस की गाथा पूरे देश के सामने सुनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement