KBC: कंटेस्टेंट ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर छोड़ा शो, आपको पता है जवाब?

गुंजन लता वाराणसी की रहने वाली हैं. फिलहाल वो अहमदाबाद में रहती हैं. वो बैक में जॉब करती हैं और एक बेटे की मां हैं. उनकी शादी को 5 साल हो गए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

केबीसी के गुरुवार के एपिसोड में गुंजन लता हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने अपना खेल बड़े ही शानदार तरीके से खेला. उन्होंने पहली लाइफ लाइन 20 हजार के सवाल पर ली. 3 लाख 20 हजार के सवाल पर उन्होंने अपनी दो लाइफलाइन ले ली थी. गुंजन ने 6 लाख 40 हजार के सवाल पर एक और लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. 

सवाल था- तानसेन के अलावा इनमें से किसे स्वामी हरिदास का शिष्य माना जाता है? ऑप्शन थे- सनातन गोस्वामी, विद्यापति, चंडीदास, बैजनाथ मिश्र. सही जवाब था- बैजनाथ मिश्र.

Advertisement

इस सवाल पर गुंजन ने किया क्विट?
उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर शो छोड़ दिया. 12 लाख 50 हजार के सवाल तक पहुंचने पर उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी. 

सवाल था- मुंबई का नेविल हाउस इनमें से किस कपड़ा कंपनी का मुख्यालय है. ऑप्शन थे- रेमंड, टाटा टेक्साइल्स, बिन्नी मिल्स, बॉम्बे डाइंग. सही जवाब था- बांबे डाइंग.

देखें: आजतक LIVE TV  
 

कौन हैं गुंजन लता?
गुंजन लता वाराणसी की रहने वाली हैं. फिलहाल वो अहमदाबाद में रहती हैं. वो बैक में जॉब करती हैं और एक बेटे की मां हैं. उनकी शादी को 5 साल हो गए हैं.  

केबीसी को मिलेगी इस सीजन की पहली करोड़पति
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन की पहले करोड़पति मिल गई है. शो से जुड़ा प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में दिख रहा है कि नाजिया ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया है. अमिताभ भी पूरे जोश के साथ ये ऐलान कर रहे हैं कि उन्होंने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. नाजिया इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement