KBC 13: हॉटसीट पर बैठा 'पोस्टमैन', कंटेस्टेंट की कहानी ने छू लिया अमिताभ का दिल

हॉटसीट पर बैठने वाला यह कंटेस्टेंट प्रोफेशन से पोस्टमैन है. चैनल ने कंटेस्टेंट का एक प्रोमो वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अमिताभ के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा की है. कंटेस्टेंट कहता है- 'केबीसी की मदद से एयरप्लेन में पहली बार बैठा हूं.'

Advertisement
कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन  कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • केबीसी के हॉटसीट तक पहुंचा एक पोस्टमैन
  • पहली बार किया प्लेन में सफर, शावर में नहाया
  • कंटेस्टेंट की कहानी ने छू लिया अमिताभ का दिल

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में अब तक कई ख‍िलाड़ियों ने अपनी बुद्ध‍ि का पर‍िचय दिया है. केबीसी ने कई लोगों की किस्मत चमकाई है. गरीबी के अंधेरे से निकालकर नई शुरुआत के लिए मजबूत आधार दिया है. आने वाले शो में ऐसे ही एक और शख्स को हॉटसीट पर बैठ अमिताभ बच्चन संग गेम खेलते देखा जाएगा. 

हॉटसीट पर बैठने वाला यह कंटेस्टेंट प्रोफेशन से पोस्टमैन है. चैनल ने कंटेस्टेंट का एक प्रोमो वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अमिताभ के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा की है. कंटेस्टेंट कहता है- 'केबीसी की मदद से एयरप्लेन में पहली बार बैठा हूं. होटल में शावर की सुविधा थी, घर में तो किसी तरह ठंडे पानी को गरम कर नहाते थे. रेस्टोरेंट में पांच तरह की सब्ज‍ियां थीं. घर में तो एक ही प्रकार की सब्जी कई दिनों तक खाते हैं.' 

Advertisement

The Kapil Sharma Show में पहुंचे टेरेंस, बताया कितना मुश्किल था लगान में आमिर को डांस सिखाना

कंटेस्टेंट की कहानी ने अमिताभ का छू लिया दिल 

कंटेस्टेंट की दास्तान ने अमिताभ का दिल छू लिया. वे मुस्कुराते हुए कहते हैं- ये भारत का आम आदमी है. प्रोमो में अमिताभ कंटेस्टेंट से 12 लाख पचास हजार रुपये का सवाल पूछते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस आम आदमी का सफर शो में कितना लंबा चलता है. 

Bigg Boss 15 में 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे Jay Bhanushali? कई रियलिटी शोज का रहे हिस्सा

पंकज-प्रतीक ने शो में की श‍िरकत 

बीते दिन शानदार शुक्रवार में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने शो में श‍िरकत की थी. दोनों ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के दिनों को साझा किया था. पंकज ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे पटना के एक होटल में कुक का काम कर चुके हैं. एक्टर के इस अनसुने पहलू को सुन अमिताभ बच्चन भी चौंक गए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement