कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक टीवी के जाने माने कपल्स में से एक हैं. दोनों के अपने मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता संग लड़ाई के खूब चर्चे हुए हैं. कृष्णा और कश्मीरा भले ही गोविंदा और उनके परिवार से बात ना करते हो, लेकिन उनके सामने गोविंदा का जिक्र किसी ना किसी वजह से हो ही जाता है.
कश्मीरा ने किया गोविंदा संग झगड़े पर मजाक
बीते वीकेंड कश्मीरा शाह, बिग बॉस 15 पर पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने घरवालों को झाड़ लगाई. साथ ही गोविंदा और कृष्णा के बीच लड़ाई को लेकर जोक भी मारा. बिग बॉस 15 में मंच पर कश्मीरा शाह और दिव्या अग्रवाल के बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर बहस हो गई थी. इस बीच सलमान खान बोले- 'कृष्णा! कृष्णा! मैं तुम्हें सलाम करता हूं भाई.'' ये सुनकर सभी हंसने लगे.
गोविंदा-कृष्णा की अनबन से दुखी आरती, बोलीं- उस पल का इंतजार मत करो जब कोई दुनिया में नहीं रहे
इसपर कश्मीरा ने सलमान खान से कहा, ''सर आप कृष्णा की बात कर रहे हैं? अब आपने उसका नाम ले ही लिया है तो मैं आपको एक बात बताती हूं. जब पिछले सीजन में मैं बिग बॉस के घर के अंदर जा रही थी, कृष्णा ने मुझे बाय कहा और बोला- कैश, तुम घर के अंदर जा रही हो, प्लीज किसी से लड़ाई मत करना. ये हमारे परिवार की इज्जत और फेम की बात है. मैंने किसी से लड़ाई नहीं की. मैंने अंदर कुछ नहीं किया, मैं इस बात को मानती हूं.''
आगे कश्मीरा ने कृष्णा के बारे में कहा, ''बाहर सबसे ज्यादा झगड़ा करके खुद बैठा है. ये क्या है सर? खुद झगड़ा किया, इससे उससे, मामा से मामी से. और मुझे कहता है किसी से लड़ाई मत करो. मैं नहीं सुनने वाली उसकी कोई बात अब सर.'' कश्मीरा की बात सुनते हुए सलमान खान हंस पड़े. उन्होंने कहा, ''तुम सुन रहे हो कृष्णा? ये अब तुम्हारी नहीं सुनने वाली है. इसने पहले कभी तुम्हारी सुनी है, जो अब सुनेगी?''
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt को पूछा- 'कब आ रही है Kapoor & Bahus'
लम्बे समय से चल रही है लड़ाई
2016 से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच की लड़ाई पब्लिक की नजरों में बनी हुई है. 'द कपिल शर्मा शो' में जब भी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनिता आते हैं कृष्णा अभिषेक उस एपिसोड में काम नहीं करते. दोनों मीडिया में यह बोल चुके हैं कि वह लड़ाई नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी अपने झगडे को खत्म नहीं कर पा रहे हैं.
aajtak.in