करणवीर बोहरा को सस्ती कार की वजह से कहा था 'गरीब', अब एक्टर ने लिया ये बड़ा फैसला

करणवीर के हाथ जब ये वीडियो लगा तो उन्होंने इस दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया. अब एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे अपनी सभी कीमती गाड़ियां बेचने जा रहे हैं और उन रुपयों को वे अपनी बेटीयों के उज्जवल भविष्य में लगाएंगे.

Advertisement
फैमिली संग करणवीर बोहरा फैमिली संग करणवीर बोहरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • करणवीर बोहरा बेच देंगे अपनी कीमती गाड़ियां
  • सिद्धार्थ शुक्ला के फ्यूनरल में पैप ने कहा था गरीब
  • इंटरव्यू में एक्टर ने रखे अपने विचार

करणवीर बोहरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और काफी समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. करणवीर कुछ समय पहले तब चर्चा में आए थे जब सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दिन सुजूकी कार सियाज में वाइफ संग आने की वजह से किसी पैपराजी ने उन्हें गरीब कह दिया था. करणवीर के हाथ जब ये वीडियो लगा तो उन्होंने इस दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया. अब एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे अपनी सभी कीमती गाड़ियां बेचने जा रहे हैं और उन रुपयों को वे अपनी बेटीयों के उज्जवल भविष्य में लगाएंगे.

Advertisement

लोगों का मापदंड गलत

एक्टर ने बोल बॉलीवुड यूट्यूब को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि- मैंने जानबूझ कर वो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि आज का यूथ मुझे इस वजह से सोशल मीडिया पर फॉलो करे क्योंकि मैं एक हाई लिविंग स्टैंडर्ड रखता हूं. बहुत सारे यंग्सटर्स मुझे फॉलो करते हैं. वे ये सोचते हैं कि हमलोग कैसे कपड़े पहनते हैं और कैसी गाड़ियों से चलते हैं. जबकी ऐसा नहीं होना चाहिए. ये मापदंड गलत है. 

 

कीमती गाड़ियां बेच देंगे करणवीर

करणवीर ने इसके बाद कहा कि इस इंसिडेंट के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वे अपनी सारी कीमती गाड़ियां बेच देंगे. साथ ही उन रुपयों से वे अपनी बेटियों के भविष्य में इनवेस्ट करेंगे. करणवीर की वाइफ तीजे ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- निगेटिव मीडिया कवरेज की वजह से ही एस्पायरिंग एक्टर्स को भी दिक्कत होती है. पहले से ही उनपर काफी स्ट्रेस होता है ऊपर से वे ब्रेंडिग का स्ट्रेस कैसे लेंगे. 

Advertisement

Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दिन शेयर किया था वीडियो

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दिन उन्होंने ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि- ''सियाज गाड़ी में आए हैं. गरीब लग रहे हैं. बहुत दुखद. क्या हम यहां पर 5 स्टार अपीयरेंस दिखाने आए हैं. हम यहां पर उस मां से मिलने आए हैं जिसने अपना बेटा खोया है. और प्रेस के कुछ लोग ऐसे दुखद वक्त में ये सब नोटिस करते हैं. इसी वजह से प्रेस के लोगों का नाम खराब होता है.'' सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से एक्टर का निधन हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement