कुंभ मेला में मौजूद 'नागा बाबा' पर एक्टर करण वाही का पोस्ट, मिली जान से मारने की धमकी

देश में नाइट कर्फ्यू और कड़ेे नियम लागू करने के बावजूद कुंभ मेले में उमड़ी भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार में नागा बाबा का स्नान देख एक्टर करण वाही ने पोस्ट शेयर की.  

Advertisement
करण वाही करण वाही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच देश में नाइट कर्फ्यू और कड़ेे नियम लागू करने के बावजूद कुंभ मेले में उमड़ी भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार में नागा बाबा का स्नान देख एक्टर करण वाही ने पोस्ट शेयर की.  

करण वाही ने लिखी यह पोस्ट
इंस्टाग्राम पर करण वाही ने लिखा कि क्या नागा बाबा के लिए वर्क फ्रॉम होम कल्चर नहीं है? मतलब गंगा का पानी घर लेकर आ जाओ और स्नान कर लो? #kumbhmela #justcurious.करण वाही की यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आई और अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. नागा बाबा पर पोस्ट लिखना करण वाही को महंगा साबित हो रहा है. उन पर लोग निशाना साध रहे हैं. 

Advertisement

मिल रहीं जान से मारने की धमकी
ट्रोल्स करण वाही को 'हिंदू सेंटिमेंट्स को चोट' पहुंचाने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं. ट्रोल्स का कहना है कि नागा बाबा के खिलाफ जो पोस्ट करण ने की है उसे डिलीट करो. इसके साथ ही करण वाही ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें लोगों को उन्हें गाली देते और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इन सभी मैसेजेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद करण वाही ने लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "तो मुझे कई मैसेजेज आ रहे हैं, वह भी गालियों और जान से मारने की धमकी से भरे. वाह, क्या बात है, अगर हिंदू होने का मतलब यह है कि हम कोरोना वायरस जैसी समस्या को नजरअंदाज करें और सावधानियां न बरतें तो आप में से कई लोगों को पहले यह पढ़ना चाहिए कि असल में हिंदू होना क्या होता है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement