करण मेहरा-निशा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान?

'बिग बॉस 10' में हमे देखने को मिला की करण निशा को कितना चाहते हैं. करण ने शो में ही निशा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था...

Advertisement
करण-निशा के घर आएगा नन्हा मेहमान करण-निशा के घर आएगा नन्हा मेहमान

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

खबरों की मानें तो सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. चार साल की शादी के बाद उनके घर एक और खुशी कदम रखने वाली है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ने शो को कहा अलविदा, जानिए क्या है वजह...

सीरियल में करण पहले से ही पिता का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन अब करण निजी जिंदगी में पिता का रोल अदा करेंगे.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों की मानें तो, 'करण मेहरा एक अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने आए थे जहां उनके साथ निशा भी थीं जिनका बेबी बंप साफ दिख रहा था.'

सलमान के 'बिग बॉस 10' में नजर आ सकते हैं ये सेलिब्रिटी

तो टीवी के इस मशहूर कपल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. 'बिग बॉस 10' में हमे देखने को मिला की दोनों एक दूसरे को कितना चाहते हैं. करण ने शो में निशा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था जिससे लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे थे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement