कपिल ने गिन्नी को किया बर्थडे विश, फैन्स ने पूछा- गाड़ी गिफ्ट में दी है क्या?

कपिल के लिए गिन्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाना तो बनता ही है. गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जान गिन्नी चतरथ. मेरी जिंदगी में खूबसूरत रंगों को जोड़ने के लिए शुक्रिया.'

Advertisement
कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

भारत के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज अपनी रियल लाइफ वाइफ गिन्नी चतरथ का जन्मदिन मना रहे हैं. गिन्नी वहीं इंसान हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में कपिल शर्मा का साथ दिया. उनकी जिंदगी को संवारने में उनकी मदद की और उन्हें दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी दिए. गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा की लाइफ पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड भी हैं.

कपिल ने शेयर कीं रोमांटिक फोटोज

Advertisement

ऐसे में कपिल के लिए गिन्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाना तो बनता ही है. गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है. ये तस्वीरें अलग-अलग जगह की हैं. एक में कपिल लग्जरी गाड़ी के सामने गिन्नी संग खड़े उन्हें निहार रहे हैं और स्माइल कर रहे हैं. दूसरी में कपल एक-दूसरे की आंखों में झांक रहा है. तीसरी तस्वीर में गिन्नी व्हाइट पैंट-सूट पहने पोज कर रहे हैं. 

बीवी ने जिंदगी में भरे रंग

फोटोज को शेयर करते हुए कपिल शर्मा लिखते हैं, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जान गिन्नी चतरथ. मेरी जिंदगी में खूबसूरत रंगों को जोड़ने के लिए शुक्रिया. दुनिया की सारी खुशियां और प्यार भगवान तुम्हें दें.' कपिल के इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. कई फैंस ने गिन्नी को जन्मदिन की बधाई दी है. कई ने उन्हें स्वीटहार्ट बताया है.

Advertisement

मजे ले रहे यूजर्स

कुछ फैंस कपिल के मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने दुबई का फोटो देख लिखा, 'भाई प्लॉट की कीमत पता करके आना.' दूसरे ने लिखा, 'इतना लेट कैसे विश कर रहे हो? फिर पत्नी गुस्सा नहीं करेगी तो क्या करेगी?' एक और फैन ने कमेंट किया, 'कपिल पाजी गाड़ी भाभी को गिफ्ट में दिए हो या किसी और की गाड़ी के सामने खड़े होकर फोटो निकाल रहे?'

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में शादी की थी. जालंधर में हुई इस शादी में ढेरों सेलेब्स ने शिरकत की थी. दिसंबर 2019 में कपल ने अपनी बेटी का स्वागत किया. इसके बाद 2021 में उनके बेटे का जन्म हुआ था. कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी फेमस है. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' जल्द रिलीज होने वाली है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement