कपिल शर्मा ने शेयर की 28 साल पुरानी फोटो, पहचान पाना मुश्किल

फोटो में कपिल अपने भाई अशोक शर्मा के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में वो बहुत छोटे दिख रहे हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. फोटो में उन्होंने कैप भी लगाई हुई है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कपिल शर्मा पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, एक तरफ द कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने की खबरें हैं. दूसरी तरफ कपिल ने गिन्नी चतरथ के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की भी अनाउंमेंट कर दी है. इसी बीच कपिल शर्मा ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो 28 साल पुरानी है. 

Advertisement

28 साल पहले कैसे लगते थे कपिल?
फोटो में कपिल अपने भाई अशोक शर्मा के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में वो बहुत छोटे दिख रहे हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. फोटो में उन्होंने कैप भी लगाई हुई है. उनकी मासूमियत देखते ही बनती है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने  लिखा- भाई-भाई  #memories #28 #years #old #pic .


देखें: आजतक LIVE TV  
 

दूसरी बार पापा बनने जा रहे कपिल शर्मा
बता दें कि गुरुवार को कपिल शर्मा ने ट्व‍िटर पर  #AskKapil सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने पत्नी गिन्नी की दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर को कंफर्म किया. एक मीडिया यूजर ने- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ''क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के वेलकम पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.

Advertisement


कपिल के शो की बात करें तो बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद होगा और कुछ समय बाद अपने नए सीजन के साथ लौटेगा. कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने एक फनी वीडियो के जरिये इस बात का ऐलान किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement