टीवी पर जल्द लौटेंगे कपिल शर्मा! शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने दिया ह‍िंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी हंसी के लिए जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने अपना यूट्यूब चैनल ओपन किया है. जहां वो व्लॉग बनाकर डालती हैं और अपने परिवार के साथ मस्ती को अपने फैंस को दिखाती हैं. इस बीच अर्चना ने कपिल शर्मा शो को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी हंसी के लिए जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने अपना यूट्यूब चैनल ओपन किया है. जहां वो व्लॉग बनाकर डालती हैं और अपने परिवार के साथ मस्ती को अपने फैंस को दिखाती हैं. अपने नए वीडियो व्लॉग में अर्चना अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में सबसे अच्छा समोसा खोजने निकलते है. हमेशा की तरह वे तीन दुकानों पर गए और वहां समोसे का स्वाद चखा. एंड में सभी ने अपने स्वादानुसार रेटिंग दिए. इस बीच अर्चना ने कपिल शर्मा शो को लेकर भी बड़ा बयान दिया. अर्चना और परमीत के साथ उनके बेटे आर्यमान और आयुष्मान भी थे.

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में आयुष्मान ने यहां तक दावा किया कि उन्होंने कभी अपनी लाइफ में ताजा बना समोसा नहीं खाया है. वे अभी तक माइक्रोवेव में पकाए गए समोसे ही खाते रहे हैं, जो उन्हें मूवी हॉल में मिलते थे.

यहां से शुरू हुई समोसा ट्रिप
अर्चना सिंह और उनके परिवार का पहला पड़ाव A-1 समोसा था. यह एक ऐसा रेस्तरां है, जो मुंबई के मूवी थिएटरों में समोसे सप्लाई करता है. यहां के समोसों को परिवार ने काफी हाई रेटिंग दी. इसके बाद अगला पड़ाव राजस्थानी शैली के समोसे थे. जहां अर्चना को समोसे का टेस्ट काफी पसंद आया जबकि परमीत को लगा कि ये आम पंजाबी समोसे टेस्ट जितना खास नहीं था. 

कपिल शर्मा शो का मिला हिंट!
सेठी परिवार के इस वीडियो व्लॉग की खास बात ये रही कि न्यू इंडिया स्वीट मार्ट रेस्तरां की ओर जाते समय अर्चना ने 'द ग्रेट इंडियन स्वीट मार्ट' का जिक्र किया और इसे 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ मिलाया. उन्होंने दर्शकों को एक एक अपडेट दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि वो जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगे और टीवी पर जल्द वापसी करेंगे.

Advertisement

अर्चना सिंह क्यों यूट्यूब पर आईं?
हाल ही में अर्चना सिंह के पति परमीत ने एक इंटरव्यू में अर्चना के यूट्यूब चैनल पर आने पर खुलकर जवाब दिया था. उन्होंने कहा आपको पब्लिक को समझना होगा. मुझे इतनी समझ है कि जो ज्यादा काम कर रहा है, ज्यादा दिखाई दे रहा है, उसी को लोग ज्यादा पहचानेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement