Video: क्या TV पर दूसरी पारी के लिए ऐसे तैयार हो रहे हैं कपिल शर्मा?

कपिल का कम बैक शो के प्रोमो का शूट जनवरी के पहले हफ्ते में किए जाने की बात कही गई थी. माना जा रहा है कि कपिल ताजा वीडियो उसी प्रोमो शूट का हिस्सा हो सकता है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

अनुज कुमार शुक्ला

  • दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

हाल ही में फ्लॉप फिल्म फिरंगी में नजर आए कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा टीवी पर बतौर कॉमेडियन दूसरी पारी के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका कॉमेडी एक्ट मजेदार बन पड़ा है. कपिल ने अपने इन्स्टाग्राम पर 'जूनियर अरोरा साहब' के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को टीवी पर कपिल की वापसी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि 2017 में कपिल को लेकर कई विवाद सामने आए. चैनल ने ब्रेक देने के बहाने उनका कॉमेडी शो बंद कर दिया था.

Advertisement

कपिल शर्मा की TV पर वापसी, कॉमेडी शो के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू

इससे पहले फिरंगी के प्रमोशन के दौरान कपिल खुद कह चुके हैं कि नए साल में वो कपिल शर्मा शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगे. इससे पहले एक रिपोर्ट में द कपिल शर्मा शो सीजन 2 से 2018 में कपिल की धमाकेदार वापसी की बात की गई. इसमें बताया गया था कि शो की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. प्रोमो शूट किया जा रहा है. कम बैक शो के प्रोमो का शूट जनवरी के पहले हफ्ते में किए जाने की बात कही गई थी. माना जा रहा है कि कपिल ताजा वीडियो उसी प्रोमो शूट का हिस्सा हो सकता है.

क्या सुनील ग्रोवर भी करेंगे वापसी?

कपिल के इस कम बैक शो में उनकी कॉमेडी टीम का हिस्सा कौन-कौन दिग्गज बनेंगे, फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. दूसरी डिटेल भी सामने नहीं हैं. माना जा रहा है कि कपिल के शो में उनके कई पुराने साथी नजर आ सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इस शो से सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो सकती है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा, शो को छोड़ने के बाद उन्होंने जगह-जगह लाइव इवेंट्स किए. उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला. सुनील ने कहा कपिल का शो छोड़ने को लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है. वो जल्दी ही टीवी में वापसी करेंगे. हालांकि सुनील ने यह नहीं बताया कि वो दोबारा कपिल के साथ काम करेंगे या नहीं.

Advertisement

कपिल शर्मा ने दिया धोखा, वादे के बावजूद एजेंडा आजतक में नहीं आए

क्या कामयाब होगा कपिल का शो?

हालांकि फिरंगी की नाकामी के बाद ये बड़ा सवाल है कि क्या कपिल अपने नए शो से खोए फेम को वापिस पाने में कामयाब हो पाएंगे. दरअसल, पिछले सीजन में बड़ी-बड़ी हस्तियां कपि‍ल शर्मा के शो पर नजर आती रही हैं. लेकिन क्या इस बार भी ऐसा हो पाएगा? ऐसा कहना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि इस साल कपिल ने शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और कई स्टार्स के साथ शूट पर शूट कैंसल की है. इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं और कपिल शर्मा के काम करने के अंदाज पर सवाल उठा.  टीवी पर शो में कॉमेडी फ्लेवर लाना न सिर्फ कपिल बल्कि मेकर्स के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement