कपिल ने सलमान से पूछा क्यों नहीं करते खुद पर खर्च? सुपरस्टार ने दिया मजेदार जवाब

शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार कई दफा इस शो का हिस्सा बने हैं. अब अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए सलमान खान और आयुष शर्मा द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे और खूब मस्ती करते नजर आए.

Advertisement
कपिल शर्मा, सलमान खान कपिल शर्मा, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे सलमान
  • फिल्म अंतिम का करेंगे प्रमोशन

कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो फैंस के लिए हमेशा से एंटरटेनमेंट का ओवरडोज रहा है. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस शो का हिस्सा बनते हैं. कुछ सुपरस्टार्स तो ऐसे हैं जो इस शो में ना जाने कितने बार आ चुके हैं और कपिल संग शानदार बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार कई दफा इस शो का हिस्सा बने हैं. अब अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए सलमान खान और आयुष शर्मा द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे और खूब मस्ती करते नजर आए. शो से प्रोमो वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

कपिल के सवाल का सलमान ने दिया फनी जवाब

कपिल शर्मा शो में एंटरटेनमेंट के लिए स्टार्स से फनी सवाल पूछते रहते हैं. सलमान खान शो में साइकल से पहुंचते नजर आएंगे. वे सभी के साथ फिल्म के सॉन्ग भाई का बड्डे पर डांस भी करेंगे. शो के प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें कपिल ने सलमान से पूछा कि रील लाइफ में आप 1 BHK में रहते हैं मगर क्या रियल लाइफ में वे खुद पर खर्च करते हैं. इसका जवाब देते हुए सलमान कहते हैं कि- 'सर आप खर्च उन चीजों पर करते हैं जो चीजें आप करते हैं और मैं अब ज्यादा कुछ नहीं करता.' सलमान की इस बात को समझने में किसी को भी देरी नहीं लगी और सभी इसपर खूब हंसते नजर आए.

 

अर्चना संग सलमान का डांस

Advertisement

शो में सपोर्टिंग कास्ट भी फैंस का बहुत मनोरंजन करने वाली है. किकू शारदा कई सारे अलग-अलग रोल में नजर आएंगे जबकी कृष्णा अभिषेक हमेशा की तरह धर्मेंद्र की नकल उतारते नजर आएंगे. शो में सलमान और आयुष के अलावा लीड एक्ट्रेस महिमा मकवाना और महेश मांजरेकर भी शिरकत करेंगे. सलमान खान शो में स्पेशल गेस्ट अर्चना पूरण सिंह के साथ भी डांस करते नजर आने वाले हैं. शो के प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

कमाई में कटरीना कैफ से पीछे विक्की कौशल, एक फिल्म के 11cr चार्ज करती है एक्ट्रेस

नवंबर एंड में रिलीज हो रही मूवी

अंतिम द फाइनल ट्रुथ की बात करें तो ये फिल्म 26 नवंबर, 2021 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. सलमान खान इस मूवी में सिख कॉप के रोल में नजर आएंगे. वहीं आयुष शर्मा इसमें निगेटिव शेड में होंगे. इसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement