Ranveer Singh के शो The Big Picture में काजोल-करण जौहर बने गेस्ट, री-क्रिएट किया 'बोले चूड़ियां'

प्रोमो देखने के बाद फैंस इस शो को ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. शो शनिवार और रविवार को रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है. कमेंट्स पढ़ने के बाद साफ मालूम पड़ता है कि यूजर्स काजोल को शो में देखने को काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • रणवीर सिंह के शो में करण जौहर का धमाल
  • काजोल के साथ होगी जमकर मस्ती

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का शो द बिग पिक्चर धमाल मचा रहा है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रेस काजोल शो में मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. काजोल और करण जौहर की एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी शो में चार चांद लगाने वाली है.

रणवीर सिंह के शो में काजोल-रणवीर

कलर्स के इंस्टा हैंडल पर अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें मस्ती, मजाक और धमाल साफ देखने को मिलता है. करण जौहर, काजोल, रणवीर सिंह ने सेट पर फिल्म कभी खुशी कभी गम के पॉपुलर ट्रैक बोले चूड़ियां पर डांस किया. बिहाइंड द सीन वीडियो में तीनों सेलेब्स के बीच मस्ती भरे मोमेंट्स देखने को मिलते हैं. करण जौहर गाना गाते और डांस करते नजर आए. काजोल और करण जौहर पहली बार रणवीर सिंह के शो में नजर आएंगे.

Advertisement

Bigg Boss 15, 3 Jan 2022 Written Updates: उमर ने जीता टिकट-टू-फिनाले टास्क, अभिजीत संग लड़ाई के बाद बाथरूम में लॉक हुईं देवोलीना

प्रोमो देखने के बाद फैंस इस शो को ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. शो शनिवार और रविवार को रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है. कमेंट्स पढ़ने के बाद साफ मालूम पड़ता है कि यूजर्स काजोल को शो में देखने को काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मालूम हो, द बिग पिक्चर से रणवीर सिंह ने टीवी पर डेब्यू किया है. उनके इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है सलमान खान इस शो के प्रोड्यूसर हैं.

दिग्गज एक्टर Prem Chopra और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

रणवीर सिंह ने अपने डेब्यू शो को रियलिटी शो बिग बॉस में प्रमोट किया था.सलमान खान ने तब रणवीर सिंह पर भरोसा जताया था कि वो शो में धमाल मचा देंगे. और हुआ भी कुछ ऐसा है. बड़े पर्दे पर अपनी पावर पैक्ड एनर्जी से रणवीर सिंह जिस तरह छा जाते हैं. टीवी पर भी उनका यही एनर्जेटिक अवतार देखने को मिल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement