'सा रे गा मा पा' की मेजबानी करेंगे अन्नू कपूर, जय भानुशाली

रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के आने वाले तीन एपिसोड की मेजबानी अब एक्टर अन्नू कपूर और जय भानुशाली करेंगे. जानिए क्या है वजह...

Advertisement
जय भानुशाली और अन्नू कपूर जय भानुशाली और अन्नू कपूर

स्वाति गुप्ता / IANS

  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के होस्ट आदित्य नारायण शो से एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं जिसके चलते आने वाले तीन एपिसोड की मेजबानी अब एक्टर अन्नू कपूर और जय भानुशाली करेंगे.

जी टीवी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 9 जुलाई और 13 जुलाई को आदित्य की जगह जय शो की मेजबानी करेंगे, जबकि 'अंताक्षरी' की मेजबानी कर चुके अन्नू 10 जुलाई को शो के मेजबान होंगे.

Advertisement

शो के नौ जुलाई के एपिसोड में ईद का जश्न दिखाया जाएगा, जिसमें इरफान खान अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' का प्रमोशन करते नजर आएंगे.

आदित्य गोवा में शो के फिनाले शूट में 14 जुलाई को शामिल होंगे, जिसका प्रसारण 17 जुलाई को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement