कपिल शर्मा शो पर कोई सितारा आए और अपने राज ना खोले, ये तो पॉसिबल नहीं. सेलेब चाहे कितना भी बड़ा हो, हंसी-हंसी में अपने मन की बात कह ही जाता है. ऐसा ही कुछ बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने भी किया. कपिल शर्मा से बातचीत में बोनी कपूर बता गए कि कैसे श्रीदेवी के प्यार में बोनी परांठे से इडली पर शिफ्ट हो गए थे. जाह्नवी ने भी पापा की हां में हां मिलाई.
कप्पू के शो पर बोनी-जाह्नवी ने उगले राज
जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिली को लेकर जोर शोर से प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस फिल्म को जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है. दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा कॉमेडी शो पर पहुंचे. शो पर जबरदस्त हंसी के ठहाके लगते देखने को मिले. बोनी कपूर आमतौर पर किसी शो का हिस्सा नहीं बनते हैं. लेकिन यहां मामला बेटी का है तो भला पापा कैसे पीछे रह सकते हैं. इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया.
कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज में दोनों का वेलकम किया. जहां वो जाह्नवी से पूछते हैं- आप इतनी बड़ी स्टार हो गई हैं, आज जब आप पापा के साथ जाती हैं आपको स्टार वाली फीलिंग आती है या आपको लगता है पापा स्कूल छोड़ने आए हैं. इस पर जाह्नवी भी मजेदार जवाब देती हैं. जाह्नवी कहती हैं- हमेशा लगता है कि पापा स्कूल छोड़ने आए हैं. आज कपिल शर्मा जी के शो पर छोड़ने आए, लेकिन अंदर ही आ गए.
बोनी को पसंद है साउथ इंडियन खाना
इसके बाद कपिल जाह्नवी से उनकी मम्मी श्रीदेवी के बारे में बात करते दिखते हैं. कपिल कहते हैं कि आपकी मम्मा साउथ इंडियन थीं, पापा पंजाबी तो घर में खाना कौन सा बनता था? जाह्नवी बताती हैं कि घर में दोनों तरह का खाना बनता था. लेकिन पापा को भी साउथ खाने का ज्यादा शौक है. इस बात पर कपिल बोनी कपूर को छेड़ते हुए कहते हैं. क्या बात है सर मोहब्बत भी कैसी चीज है ना. परांठे से इडली पर शिफ्ट हो गए आप. कपिल की बात सुन बोनी कपूर कहते हैं कि मैं इडली भी खाउंगा लेकिल उसके बाद परांठे भी खाउंगा.
पापा की बात सुन जाह्नवी और भी ज्यादा पोल खोल देती हैं. जाह्रवी कहती हैं कि पापा कभी-कभी दोनों भी साथ में खा लेते हैं. कपिल शर्मा मजाक उड़ाते हुए कहते हैं वो तो दिख रहा है. बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी भी अपने जमाने की सबसे पॉपुलर कहानियों में शुमार थी. हालांकि दिवंगत एक्ट्रेस बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं. बोनी की पहली पत्नी का नाम मोना था. जिनसे दो बच्चे थे, अर्जुन कपूर और अंशुल कपूर.
aajtak.in