इंडियन आइडल में बाबा रामदेव का धमाल, जय भानुशाली को गोद में उठाया

शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में बाबा रामदेव की चुस्ती-स्फूर्ति देखने को मिल रही है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा जी के साथ रामनवमी स्पेशल का माहौल होगा कुछ अलग ही. 

Advertisement
जय और बाबा रामदेव जय और बाबा रामदेव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

इंडियन आइडल का हर सीजन हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार भी शो सुर्खियों में बना हुआ है. शो का आना वाला एपिसोड्स भी स्पेशल बना हुआ है. शो में रामनवमी स्पेशल एपिसोड आने वाला है. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शिरकत करेंगे. बाबा राम की गेस्ट अपीरियंस वाला इस एपिसोड में खूब सारा धमाल होने वाला है. 

अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में बाबा रामदेव की चुस्ती-स्फूर्ति देखने को मिल रही है. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा जी के साथ रामनवमी स्पेशल का माहौल होगा कुछ अलग ही. 

Advertisement

बाबा रामदेव ने जय को गोद में उठाया

वीडियो में बाबा रामदेव जय भानुशाली को गोद में उठा लेते हैं. ये देख सभी खूब हंसते हैं. इसके बाद बाबा रामदेव सिलेंडर उठाते हुए भी नजर आते हैं. जय रामदेव के पैर भी छूते हैं. 

 

बता दें कि शो में बाबा रामदेव ने अपनी जिंदगी से जुड़े भी कई खुलासे भी किए. बाबा रामदेव ने बताया, "27 साल पहले राम नवमी के अवसर पर ही मैंने अपने जीवन को सादगीपूर्ण ढंग से जीने और सभी ऐशो आराम को त्यागने का फैसला किया था.  रामनवमी मेरे हृदय में एक विशेष स्थान रखती है, क्योंकि यही वो दिन है, जब मुझे एक नया जन्म मिला. और मैंने सादगीपूर्ण ढंग से जीवन जीना शुरू कर दिया." 

मालूम हो कि शो में इस बार कंटेस्टेंट म्यूजिकल रामायण भी सुनाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement