इंडिया को आखिरकार देश के सबसे बड़े और हिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का विनर मिल गया है. कई महीनों तक चलने के बाद बीते दिन 15 अगस्त को शो को ग्रैंड फिनाले हुआ. सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. पवनदीप को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक लग्जरी कार मिली है.
पवनदीप के शो जीतने पर फैंस ने जताई खुशी
सोशल मीडिया पर ग्रैंड फिनाले से पहले ही फैंस के बीच विनर के नाम को लेकर काफी बज बना हुआ था. वहीं, शो के विनर के रूप में पवनदीप का नाम सामने आते ही वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. फैंस उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. पवनदीप को इंडियन आइडल 12 का विनर बनते देखकर फैंस काफी खुश भी हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "एक डिजर्विंग कैंडिडेट ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीती है. मुबारक हो पवनदीप."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो पवनदीप, आपके जैसे स्किल्स जिनके पास होते हैं उन्हें लक की जरूरत नहीं होती है. लेकिन गुड लक, आपकी हर जर्नी के हर कदम के लिए आपको शुभकामनाएं, अपने सपनों की जीत लें."
यहां देखें यूजर्स किस तरह पवनदीप को बधाई दे रहे हैं-
फाइनल में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट्स
शो की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक अरुणिता कांजीलाल सेकेंड नंबर पर रहीं, जबकि थर्ड नंबर पर सायली कांबले ने जगह बनाई. चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश ने अपना कब्जा जमाया, पांचवे पर निहाल और छठे स्थान पर शनमुखाप्रिया रहीं.
Indian Idol 12: पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल 12, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख-लग्जरी कार
सभी कंटेस्टेंट्स ने आखिरी मौके तक एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. सभी एक से बढ़कर एक हैं. हर एक कंटेस्टेंट का अपना खुद का स्टाइल है. लेकिन इन सबमें ऑडियंस का सबसे ज्यादा प्यार पाकर पवनदीप ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.
aajtak.in