सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक का इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ भड़काऊ कंटेंट के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. उनके अकाउंट को बंद करवाने में टीवी के कई स्टार्स जैसे कविता कौशिक, कुबरा साईट, कुणाल कामरा संग अन्य ने बड़ी भूमिका निभाई. इन सभी ने हिन्दुस्तानी भाऊ के अकाउंट को रिपोर्ट करवाया था, जिसके बाद ये कदम इंस्टाग्राम ने उठाया.
हिंदुस्तानी भाऊ काफी मशहूर हैं. इसके साथ ही टीवी के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के प्रतियोगी बनकर आने के लिए भी उन्हें जाना जाता है. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर अलग-अलग वीडियो बनाकर अपनी राय बताते हैं. गालियों से भरे इन वीडियोज को कई यूजर्स पसंद करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया एक पूरा हिस्सा उनकी इस बात को नापसंद करता है.
टीवी सेलेब्स ने किया ट्वीट
इस बारे में कविता कौशिक, फराह खान अली, कुणाल कामरा और काम्या पंजाबी ने ट्वीट भी किए हैं. मालूम हो कि कुणाल कामरा को कुछ दिन पहले हिन्दुस्तानी भाऊ ने धमकी भी दी थी और उनका पर्दा फाश करने की बात भी कही थी. कविता कौशिक ने हिन्दुस्तानी भाऊ के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- जितना अपने समाज क मैं जानती हूं, इसे एक रिएलिटी शो ऑफर हो जाएगा और लोग उसे करेंगे.
वहीं एक यूजर ने लिखा- हिन्दुस्तानी भाऊ की माने तो संजय दत्त अपने कैंसर का बहाना बना रहे हैं ताकि सड़क 2 हिट हो जाए. काम्या पंजाबी ने इसके जवाब में लिखा- उनके शब्द ही कैंसर हैं इन बातों को मजाक में ना लें. कोई फिल्म आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं होती.
गौरतलब है कि हिंदुस्तानी भाऊ अपने आप को संजय दत्त का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते आए हैं. उनका कहना था कि संजय दत्त को देश में बहुत से लोग प्यार करते हैं. उसी का फायदा उनकी फिल्म 'सड़क 2' के निर्माता और उनके कलाकार उठाना चाहते हैं. इस वजह से उनके कैंसर की खबर को फैलाया जा रहा है ताकि लोगों की तरफ से फिल्म को सहानुभूति मिल सके. हालांकि हिन्दुस्तानी भाऊ की इस बात की खूब आलोचना हुई थी.
aajtak.in