क्या कसौटी से आउट होंगी कोमोल‍िका? एकता कपूर ने द‍िया ये जवाब

कसौटी ज‍िंदगी शो में इन द‍िनों प्रेरणा और कोमोल‍िका के बीच की जंग का ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन इस बीच ये खबर भी तेजी से वायरल हो रही हैं कि ब‍िजी शेड्यूल की वजह से कोमोल‍िका का रोल न‍िभा रहीं ह‍िना खान शो को बीच में छोड़ने वाली हैं.

Advertisement
ह‍िना खान PHOTOS- Twitter ह‍िना खान PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

कसौटी ज‍िंदगी शो में इन द‍िनों प्रेरणा और कोमोल‍िका के बीच की जंग का ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन इस बीच ये खबर भी तेजी से वायरल हो रही है कि ब‍िजी शेड्यूल की वजह से कोमोल‍िका का रोल न‍िभा रहीं ह‍िना खान शो को बीच में छोड़ने वाली हैं. इस खबर पर पहली बार एकता कपूर का जवाब सामने आया है कि कोमोल‍िका स‍िर्फ एक है वो हैं हिना खान.

Advertisement

ह‍िना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एकता कपूर संग एक वीड‍ियो साझा किया है. वीड‍ियो में एकता कपूर और ह‍िना खान अन्य टीवी स्टार संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. एकता कपूर कहती हैं कि ये हैं हमारी कोमोल‍िका, ह‍िना खान. स‍िर्फ एक ह‍िना खान. एकता कपूर के इस वीड‍ियो से यह साफ हो गया है कि शो में कोमोल‍िका का रोल कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं करने जा रही है. यह रोल ह‍िना खान ही करते नजर आएंगी.

शो में प्रेरणा और कोमोलिका के बीच अनुराग को लेकर हो रही जंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है की टीआरपी चार्ट में शो टॉप ल‍िस्ट में है. शो में इन द‍िनों अनुराग को पाने के लिए कोमोल‍िका ने नई चाल चली है. ज‍िसकी वजह से प्रेरणा और अनुराग का तलाक हो गया है. लेकिन कोमोल‍िका की इस चाल का जवाब देने के लिए प्रेरणा फिर से तैयार है.

Advertisement

बता दें कसौटी ज‍िंदगी के पहले सीजन को भी फैंस के बीच ह‍िट था. अब कसौटी के रीबूट भी दर्शकों के बीच ह‍िट हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement