कसौटी जिंदगी शो में इन दिनों प्रेरणा और कोमोलिका के बीच की जंग का ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन इस बीच ये खबर भी तेजी से वायरल हो रही है कि बिजी शेड्यूल की वजह से कोमोलिका का रोल निभा रहीं हिना खान शो को बीच में छोड़ने वाली हैं. इस खबर पर पहली बार एकता कपूर का जवाब सामने आया है कि कोमोलिका सिर्फ एक है वो हैं हिना खान.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एकता कपूर संग एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में एकता कपूर और हिना खान अन्य टीवी स्टार संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. एकता कपूर कहती हैं कि ये हैं हमारी कोमोलिका, हिना खान. सिर्फ एक हिना खान. एकता कपूर के इस वीडियो से यह साफ हो गया है कि शो में कोमोलिका का रोल कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं करने जा रही है. यह रोल हिना खान ही करते नजर आएंगी.
शो में प्रेरणा और कोमोलिका के बीच अनुराग को लेकर हो रही जंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है की टीआरपी चार्ट में शो टॉप लिस्ट में है. शो में इन दिनों अनुराग को पाने के लिए कोमोलिका ने नई चाल चली है. जिसकी वजह से प्रेरणा और अनुराग का तलाक हो गया है. लेकिन कोमोलिका की इस चाल का जवाब देने के लिए प्रेरणा फिर से तैयार है.
बता दें कसौटी जिंदगी के पहले सीजन को भी फैंस के बीच हिट था. अब कसौटी के रीबूट भी दर्शकों के बीच हिट हो गया है.
aajtak.in