मोनोकनी में फोटो पोस्ट करना Hina Khan को पड़ा भारी, यूजर ने कहा- इससे बेहतर मेरी गली के गरीब लोग...

करियर और पर्सनल लाइफ में इतना कुछ पा लेने के बावजूद हिना खान केवल एक ही वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं, वह है उनका ड्रेसिंग सेंस. हिना खान ने हाल ही में खुद की ग्रीन मोनोकनी और साटन फ्लावर प्रिंटेड सारॉन्ग के साथ कई फोटोज पोस्ट की थीं.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • हिना खान हुईं ट्रोल
  • एक्वा ग्रीन मोनोकनी पहनना पड़ा भारी

हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर टीवी स्टार हैं. अब तो खैर हिना खान को हम फिल्मों में भी देख चुके हैं. हिना खान ने शो बिजनेस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके बाद टीवी रियलिटी शो में कदम रखा. लोगों का दिल जीता. हिना खान अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए खूब जानी जाती हैं. जो भी हो अपनी राय बहुत ही बेबाकी से सबके सामने रखती हैं. वह किसी से नहीं डरतीं. 

Advertisement

हिना हुईं ट्रोल
हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व कर हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा किया है. करियर और पर्सनल लाइफ में इतना कुछ पा लेने के बावजूद हिना खान केवल एक ही वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं, वह है उनका ड्रेसिंग सेंस. हिना खान ने हाल ही में खुद की ग्रीन मोनोकनी और साटन फ्लावर प्रिंटेड सारॉन्ग के साथ कई फोटोज पोस्ट की थीं. हिना खान इस समय दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 

Hina Khan के बाद Meera Chopra ने खोली इंडियन डिजाइनर्स की पोल, बोलीं- कान्स के लिए सिर्फ...

एक्वा ग्रीन मोनोकनी में हिना खान ने जबसे फोटोज पोस्ट की हैं, वह ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं. हालांकि, इन फोटोज में हिना खान का ग्लैमरस अंदाज बखूबी देखा जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों को उनका यह स्टाइल रास नहीं आया. एक यूजर ने हिना खान की फोटो पर कॉमेंट कर लिखा, 'ऐसे कपड़े देखने के बाद मुझे अपनी गली के गरीब लोग भी आपसे बेहतर लगते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'तो यह है ये रिश्ता क्या कहलाता है कि महान पारिवारिक और परम संस्कारी बहू अक्षरा उर्फ हिना खान.'

Advertisement

Hina Khan Tweet: 'दायरे में रहो...', ट्रोलर्स पर भड़कीं हिना खान, लगाई क्लास

समंदर किनारे हिना खान का यह अंदाज हर किसी को पसंद नहीं आया. हिना खान जब भी इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करती हैं तो उनके स्टाइलिंग में काफी अलगपन देखने को मिलता है. सूट, साड़ी, कोर्सेट, जीन्स, शॉर्ट्स, बिकिनी, मोनोकनी, हर तरह के कपड़े पहनकर वह खुद की टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. हिना खान अपने तरह-तरह के फोटोशूट्स कराती हैं और यह मोमेंट्स फैन्स के साथ भी शेयर करना पसंद करती हैं. कई लोग उनके अंदाज और स्टाइलिंग को पसंद करते हैं तो कई नापसंद भी करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement