टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय पर फिल्ममेकर रॉकी जायसवाल संग रिश्ते में हैं. दोनों टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. काफी समय से हिना और रॉकी की शादी की खबरें आ रही हैं, लेकिन कपल ने अभी तक शादी को लेकर कोई प्लान नहीं किया है. अब एक इंटरव्यू में रॉकी ने हिना संग शादी के प्लान के बारे में बात की.
कब शादी करेंगे हिना और रॉकी?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रॉकी ने कहा कि वो बस पति-पत्नी के टैग के लिए शादी नहीं करना चाहते हैं. रॉकी ने कहा- हम कई सालों से सथ हैं. इस रिश्ते में हम काफी सारे उतार चढ़ाव देख चुके हैं जो शायद कोई कपल शादी के बाद देखता है. मेंटली हम साथ थे. हम सोशल टैग के लिए कुछ भी नहीं करना चाहते हैं या बस चीजों को ऑफिशियल करने के लिए. इसमें कोई सेंस नहीं है. मैंने देखा है कि शादी के बाद भी लोग एक दूसरे के करीब नहीं रहते हैं. तो ऐसे में शादी करने का क्या सवाल है.
BB OTT: भोजपुरी क्वीन Akshra Singh को कम आंकना होगी भूल, देंगी करारा जवाब
रॉकी ने बताया कि एक कपल के नाते वे और हिना हैप्पी स्पेस में हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर सिक्योर हैं. रॉकी ने कहा कि अभी उनकी शादी में वक्त है. हम शादी जरूर करेंगे लेकिन अभी वो वक्त नहीं आया है. रॉकी ये बताना भी नहीं भूलते कि वे जितना करीब हिना के हैं शायद ही किसी और के इतना करीब कभी रहे होंगे. वे आपस में कुछ भी बात कर सकते हैं. दोनों के बीच खुलापन और ट्रांसपेरेंसी ही उनके रिश्ते को शानदार बनाती है.
जब प्रोस्थेटिक मेकअप ने बदला स्टार्स का लुक, फैंस देखकर रह गए दंग
रॉकी और हिना खान की मुलाकात टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर 2009 में हुई थी. इसी दौरान उनका कनेक्शन बना. उनका रिश्ता बीते सालों के साथ और मजबूत होता चला गया. दोनों साथ में हैंगआउट करते हैं. कपल की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं.
aajtak.in