रियल लाइफ में Pranali Rathod-Harshad Chopda कर रहे डेट, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

इंस्टाग्राम वीडियो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा, "हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. जितनी भी अफवाहें चल रही हैं, वह बेबुनियाद हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है." इसके साथ ही प्रणाली ने भी फैन्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उनकी दोस्ती को कोई नाम न दिया जाए.

Advertisement
हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • रियल लाइफ कपल हैं हर्षद-प्रणाली?
  • एक्टर ने किया रिएक्ट

पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ऑडियन्स के बीच काफी हिट शो है. इस शो की जान हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) की सिजलिंग केमिस्ट्री है. दोनों ही अभिमन्यू और अक्षरा का किरदार निभा रहे हैं. इनके किरदार को ऑडियन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैन्स ने तो इन्हें टैग भी दिया हुआ है #AbhiRa. ऑनस्क्रीन तो दोनों की केमिस्ट्री के फैन्स फैन है, लेकिन क्या रियल लाइफ में दोनों डेट कर रहे हैं. कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि दोनों ही रियल लाइफ कपल भी हैं. हालांकि, अब हर्षद चोपड़ा ने इस बात पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

हर्षद-प्रणाली ने किया रिएक्ट
इंस्टाग्राम वीडियो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा, "हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. जितनी भी अफवाहें चल रही हैं, वह बेबुनियाद हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है." इसके साथ ही प्रणाली ने भी फैन्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उनकी दोस्ती को कोई नाम न दिया जाए. देखा जाए तो अक्सर हर्षद और प्रणाली को साथ में टाइम स्पेंड करते देखा गया है. दोनों को सेट पर साथ में कुछ कोजी मोमेंट्स भी स्पेंड करते देखा गया है. काम से परे भी दोनों अक्सर मिलते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. 

AbhiRa की शादी पर मेकर्स ने बहाया पैसा, अक्षरा के ब्राइडल लहंगे में डायमंड वर्क, कीमत सुन उड़ेंगे होश!

हर्षद चोपड़ा की बड़ी फेमल फैन फॉलोइंग है. हर्षद सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें पर्दे पर देख कई लड़कियां अपना दिल उनपर हार बैठी हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि असल जिंदगी में हर्षद चोपड़ा सिंगल हैं. जी हां, हर्षद ने खुद इस बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी के प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

हर्षद चोपड़ा के साथ जल्द नजर आएंगी कसौटी की 'प्रेरणा', गोवा में चल रही है शूटिंग

एक इंटरव्यू में जब हर्षद चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल हूं. मैं खुद जानना चाहता हूं कि मैं अभी तक सिंगल क्यों हूं. उम्मीद है ये जल्द बदलेगा. मैं प्यार में पड़ना चाहता हूं, डेट करना चाहता हूं, शादी करना चाहता हूं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement