स्टार परिवार गणेशोत्सव: सुशांत को स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर को याद कर इमोशनल हुए हर्षद

वीडियो में वो कह रहे हैं- मैं चाहता हूं कि बस वापस जाएं, कुछ भी करके सबकुछ रीसेट किया जाए. मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं. इस वीडियो में वो डांस करते हुए भी दिख रहे हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को स्टार परिवार गणेशोत्सव में स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा. उन्हें ये ट्रिब्यूट देंगे हर्षद चोपड़ा. हर्षद चोपड़ा के डांस के प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए गए हैं. अब हर्षद का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हर्षद सुशांत को याद करते हुए इमोशनल होते दिख रहे हैं.

सुशांत को याद कर इमोशनल हुए हर्षद
वीडियो में वो कह रहे हैं- मैं चाहता हूं कि बस वापस जाएं, कुछ भी करके सबकुछ रीसेट किया जाए. मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं. इस वीडियो में वो डांस करते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर्षद चोपड़ा का सुशांत के लिए ट्रिब्यूट नम कर जाएगा आखें.

Advertisement

बता दें कि हर्षद चोपड़ा सुशांत के स्टैच्यू के साथ डांस करते दिख नजर आएंगे. वीडियो को शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा- एक बारी आ भी जा यारा... सुशांत सिंह राजपूत के लिए हर्षद चोपड़ा का शानदार ट्रिब्यूट.

 

मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल भी स्टार परिवार गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार सोनू सूद, हेमा मालिनी, शिल्पा शेट्टी और ईशा देओल जैसे सितारे शामिल होंगे. ईशा देओल और हेमा मालिनी डांस परफॉर्मेंस भी देंगी. ये स्टार परिवार गणेशोत्सव 23 अगस्त रात 8 बजे आएगा.

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को ये दुनिया छोड़कर चले गए. उन्होंने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी. अब सुशांत केस की जांच सीबीआई की टीम कर रही है. 22 अगस्त को सीबीआई सुशांत के घर पहुंची थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement