कोकिला मोदी और उनकी प्यारी बहू दर्शकों के बीच अपनी जगह मजबूती से बनाएं हुए हैं तभी तो दूसरी बार लीप ले चुका सीरियल 'साथ निभाना साथिया' अपने फैमिली ड्रामा का जादू कायम किए हुए है. इस शो की पूरी टीम बदली-बदली सी नजर आ रही है जहां गोपी की सास कोकिला मोदी अब स्टिक लेके चलने लगी हैं तो वहीं गोपी को अहम की मौत के बाद सदमे में दिखाया जा रहा है.
मोदी परिवार के कई सदस्य इस सीरियल से गायब नजर आ रहे हैं तो कुछ सदस्यों का पूरा रंग ढंग ही बदल चुका है. इस परिवार की छोटी बहू यानी कि परिधि पहले से ज्यादा यंग नजर आ रही हैं तो उनके पति जिगर भी बहुत स्मार्ट दिखने लगे हैं.
वन्दना यादव