ड्रग्स केस मामले में फंसे टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को मुंबई कोर्ट ने 50000 के मुचकले पर जमानत दे दी है. जमानत के साथ कोर्ट ने गौरव दीक्षित को खास निर्देश दिए हैं. गौरव को जमानत भले ही मिल गई हो लेकिन वह कोर्ट की अनुमति के बिना शहर के बाहर नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा गौरव को कोर्ट ने ये भी निर्देश दिए कि हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उन्हें चार्जशीट पूरी होने तक एनसीबी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा.
एनसीबी ने गौरव दीक्षित के घर से एमडी और चरस बरामद किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. गौरव दीक्षित को 30 अगस्त तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा गया था. गौरव को एक्टर एजाज खान से पूछताछ मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.
सलमान खान की बिग बॉस के मेकर्स से फीस बढ़ाने की अपील, बताई ये वजह
एजाज खान के बाद हुई थी गिरफ्तारी
ड्रग्स के मामले में कुछ समय पहले बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान को हिरासत में लिया गया था. एनसीबी ने उनसे ड्रग्स के मामले में पूछताछ की तो उसमें कई और नाम सामने आए थे. इसके चलते एक के बाद एक कई टीवी एक्टर्स से पूछताछ की गई और उनके घर छापे मारे गए थे. इसी दौरान गौरव की गिरफ्तारी हुई थी.
गौरव दीक्षित जाने-माने टीवी एक्टर हैं और बॉलीवुड की फिल्मों में भी छोटे मोटे रोल कर चुके हैं. उन्हें 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'द मैजिक ऑफ सिनेमा', 'दाहेक: द रेस्टलैस माइंड' और 'बॉबी: लव और लस्ट' जैसी में फिल्मों में देखा जा चुका है. गौरव ने टीवी सीरियल सीता और गीता में काम किया था.
aajtak.in