इशि‍ता-रमन से कुछ इस तरह होगा रूही का मिलन

इशि‍ता और रमन के सामने रूही के जिंदा होने का सच सामने आ चुका है. सात साल के लंबे इंतजार और उतार-चढ़ाव के बीच अब आखि‍र में टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में सब कुछ ठीक होने वाला है.

Advertisement
इशि‍ता-रमन और रूही इशि‍ता-रमन और रूही

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

स्‍टार प्‍लस के चर्चित टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में अब रमन-इशिता के बीच की नफरतें जल्द ही मोहब्बतों में बदलने वाली हैं और इसी के साथ उनकी बेटी यानी रूही भी उनकी जिंदगी में आपस लौटने वाली है. पिछले एपिसोड में रमन और शगुन की शादी दिखाई जा रही थी. इसी बीच इशिता और रोमी निधि से टकरा जाते हैं. निधि को पकड़ने के लिए इशिता उसका पीछा करती है और रोमी घर पहुंचकर निधि का सच बताकर रमन और शगुन की शादी को रोक देता है.

Advertisement

सात साल के अब एक बार फिर से रमन-इशिता के बीच प्यार की एक नई शुरुआत होगी. देखना ये है कि रूही सच जानने के बाद क्या अपनी इशि मां को फिर से अपना पाएगी. आने वाले एपिसोड में शायद सारी नफरतें खत्‍म होकर फिर से भल्ला परिवार में खुशि‍यों का जश्न दिखाया जाए. इसी के साथ अय्यर और भल्ला परिवारों के बीच के फासले भी मिट जाएंगे.

हाल ही में रोमी और मीहिका की शादी भी हुई तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या आप दोनों बहनों को एक ही घर में प्यार से रहते दिखाया जाएगा या फिर एक और ट्विस्ट की होगी इस सीरियल में एंट्री.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement