BB19: फरहाना भट्ट ने अभिषेक बजाज पर फेंका पानी, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर, दी धमकी

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच विवाद खड़ा हो गया है. फरहाना ने सोते हुए अभिषेक पर पानी डाला. इससे नाराज होकर एक्टर ने उनके ऊपर पूरी पानी की बाल्टी डालने की धमकी दी है. फरहाना इस वीक घर की कैप्टन हैं. देखना होगा उनके इस एक्शन पर सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं.

Advertisement
अभिषेक-फरहाना में फिर हुआ झगड़ा (Photo: Instagram @humarabajaj24/farrhana_bhatt) अभिषेक-फरहाना में फिर हुआ झगड़ा (Photo: Instagram @humarabajaj24/farrhana_bhatt)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिग बॉस 19 में कश्मीर की हसीना फरहाना भट्ट ने माहौल गरम किया हुआ है. अपनी कैप्टेंसी में वो खूब एग्रेसिव दिख रही हैं. हर दूसरे कंटेस्टेंट्स से फरहाना की लड़ाई हो रही है. कुनिका सदानंद, अशनूर कौर के बाद फरहाना हैंडसम हंक अभिषेक बजाज के पीछे पड़ गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में वो अभिषेक संग भिड़ती दिखेंगी.

अभिषेक-फरहाना में हुई लड़ाई

Advertisement

हुआ यूं कि अभिषेक बेडरूम में सो रहे थे. क्योंकि ये बिग बॉस के रूल का उल्लंघन है, इसलिए फरहाना गुस्सा हो जाती हैं. वो बोतल से अभिषेक के ऊपर पानी डालती हैं. इससे अभिषेक नाराज हो जाते हैं. अशनूर, मृदुल, गौरव खन्ना, प्रणित मिलकर फरहाना के खिलाफ बोलते हैं. अभिषेक ने फरहाना पर भड़कते हुए कहा- पानी डालने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम बजाज नहीं है.

फरहाना का बजाज के ग्रुप को चैलेंज

फरहाना ने कहा- मेरी मर्जी जो होगी वो करूंगी. उन्होंने अभिषेक के ग्रुप को चैलेंज करते हुए कहा कि उन्हें जो करना है वो करें. वो किसी से डरती नहीं हैं. अशनूर ने कहा कि ये सब गलत है. फरहाना पर्सनल चीजों को बीच में ला रही हैं. इसके जवाब में फरहाना ने अशनूर को अभिषेक की वॉचमैन बनने की सलाह दी. फरहाना और अभिषेक के बीच हुए क्लैश ने फैंस की एक्साइटमेंट को तेज कर दिया है.

Advertisement

बिग बॉस 19 की विलेन बनीं फरहाना भट्ट

फरहाना भले ही निगेटिव और एग्रेसिव खेल रही हैं. लेकिन शो को लेकर सिर्फ उन्होंने ही बज बना रखा है. अपने लाउड नेचर के लिए उन्हें लोगों ने घर का विलेन भी घोषित कर दिया है. सोशल मीडिया पर फरहाना को ट्रोल किया जाता है. क्योंकि फरहाना पीस एक्टिविस्ट हैं, इसलिए शो में उनका लोगों से लड़ना, बदतमीजी करना, चिल्लाना, दूसरों को भला-बुरा कहना.. लोगों को हैरान करता है. बीते एपिसोड में उनकी कुनिका सदानंद से तगड़ी लड़ाई हुई थी. घर में फरहाना की कुछ ही लोगों के साथ पटती है. नेहल उनकी अच्छी दोस्त हैं. दोनों ही सीक्रेट रूम से होकर शो में वापस लौटी हैं. 

आपको फरहाना का गेम कैसा लग रहा है?
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement