फराह खान ने आज तक गोविंदा को नहीं किया कोरियोग्राफ, बताई वजह

एक्टिंग के साथ वे एक बेहतरीन डांसर भी हैं. बॉलीवुड के कई कोरियोग्राफर्स ने चीची संग काम किया है, लेकिन फराह खान एक ऐसी कोरियाग्राफर रही हैं, जिन्होंने गोविंदा को कभी कोरियोग्राफ नहीं किया. हाल ही में दोनों एक ही शो पर साथ नजर आए. दोनों ने आजतक एक-दूसरे के साथ काम क्यों नहीं किया इस पर फराह खान ने खुलकर बताया. 

Advertisement
फराह खान फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • फराह खान ने नहीं किया गोविंदा को कोरियोग्राफ
  • गोविंदा हैं बेस्ट डांसर
  • फराह ने बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक शानदार स्टार रहे हैं. एक्टिंग के साथ वे एक बेहतरीन डांसर भी हैं. बॉलीवुड के कई कोरियोग्राफर्स ने चीची संग काम किया है, लेकिन फराह खान एक ऐसी कोरियाग्राफर रही हैं, जिन्होंने गोविंदा को कभी कोरियोग्राफ नहीं किया. हाल ही में दोनों एक ही शो पर साथ नजर आए. दोनों ने आजतक एक-दूसरे के साथ काम क्यों नहीं किया इस पर फराह खान ने खुलकर बताया. 

Advertisement

फराह ने कही यह बात
फराह खान ने कहा, "आज मेरी जिंदगी मुझे पूरी लगती है. 30 साल बाद मैंने गोविंदा के साथ डांस किया है. मैं आज आप सभी को एक सीक्रेट बताना चाहती हूं. गोविंदा मेरे बचपन के दोस्त हैं, लेकिन आजतक मैंने इन्हें कोरियोग्राफ नहीं किया है. हालांकि, मेरे पास इन्हें कोरियोग्राफ करने के कई ऑफर्स आए, लेकिन साथ में काम हम दोनों नहीं कर पाए. ऐसा नहीं है कि हम दोनों साथ काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन मेरे लिए चीची हिंदी फिल्म जगत के बेस्ट डांसर हैं."

फराह आगे कहती हैं कि यह बात जानते हुए कि गोविंदा एक बेस्ट डांसर हैं, मैं उन्हें कोरियोग्राफ कर पाती, क्योंकि गोविंदा की गणेश आचार्य संग- जोड़ी काफी दिलचस्प नजर आती थी. अगर मैं गोविंदा को कोरियोग्राफ करती तो यह होता कि मैं उस लेवल की कोरियोग्राफर नहीं जो गणेश हैं.

Advertisement

फराह खान ने बर्थडे के दिन सोनू सूद से धुलवाए बर्तन, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी

बता दें कि फराह खान और गोविंदा दोनों ही कॉमेडी शो के दौरान साथ नजर आए. यह कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' को कड़ी टक्कर देने को तैयार है. इस शो में भारत के कई दमदार और टॉप कॉमेडियन्स नजर आएंगे जो फैन्स को गुदगुदाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement