'चंद्रमुखी चौटाला' के सवाल का 'पुरानी अंगूरी भाभी' ने दिया करारा जवाब

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने खुलासा किया है कि वह यौन उत्पीड़न के मामले में नि‍र्माता से अदालत में निपटने के लिए एक साल तक दबाव में थी. शिल्पा का ये बयान किस के लिए था इसके लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.

Advertisement
कविता कौशिक और शिल्पा शिंदे कविता कौशिक और शिल्पा शिंदे

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की एक्स अंगूरी भाबी यानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने चंद्रमुखी चौटाला के उनके ऊपर लगाए बयान का जवाब दिया है. सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाबी ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्सुअल हेरेसमेंट का आरोप लगाया है और अब टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारे भी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पर अपनी बात रख रहे हैं.

Advertisement

पुरानी अंगूरी भाभी के बाद शोषण का एक और आरोप, फंसे 'भाबी जी..' के प्रोड्यूसर

हाल ही में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी शिल्पा शिंदे के खिलाफ एक बयान दिया था जिसके बाद एक्स अंगूरी भाबी ने कविता कौशिक को बदले में करारा जवाब दिया है. अपने साथ हुए हेरेसमेंट से परेशान शिल्पा शिंदे का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री से कम लोग ही उनके हक के लिए आगे आए है और यह सब देख उन्हें बहुत अजीब लग रहा है.

10 महीने पहले कुछ और थे शिल्पा शिंदे के प्रोड्यूसर पर आरोप

अपने इस बयान से शिल्पा शिंदे ने एक्ट्रेस कविता कौशिक पर तंज कसा है कि भले ही उन्होंने उनका खुलकर नाम ना लिया हो लेकिन ये इशारा कविता कौशिक का ही जिक्र कर रहा है, जिन्होंने शिल्पा के खिलाफ एक साल बाद बयान देने को गलत बताया था. कविता कौशिक के इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा है अगर एक साल पहले भी इस बात का खुलासा करती तो क्या वह उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आतीं.

Advertisement

पढ़ें: शिल्पा शिंदे की प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई गई पूरी FIR

उन्हें ऐसा नहीं लगता क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में सभी की अपनी पर्सनल सोच है. हर महिला की किसी आदमी के खिलाफ अगल सोच होती है. सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी एक अलग सोच रखती हैं. उन्हें भी पता है कौन सा बिहेवियर उचित है और कौन सा नहीं.

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के अनुसार एक्ट्रेस कविता कौशिक को भी एक समय में संजय कोहली के साथ समस्याएं थीं, हालांकि शिल्पा इस मामले को अलग तरह से सोचती हैं. शिल्पा के साथ जो हुआ है वह उनका खुद का मलसा है और वो इस सबसे निपट भी रही हैं.

शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'

बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीवी की कई एक्ट्रसेज के साथ शो के सेट पर इस तरह का वाक्या हुआ है. हालांकि शिल्पा शिंदे अब इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहती हैं और शो  के मेकर्स ने भी उन्हें अपने काम के 30-32 लाख रुपये की बकाया राशि देकर इस मामले को यहीं खत्म करने के लिए कहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement