TV की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी में शुमार नागिन की जल्द आपके बीच वापसी होने वाली है. कोरोना काल में बदली नागिन आपको एंटरटेन कर पाएगी या नहीं, ये शो ऑनएयर होने बाद ही पता चलेगा. शो का प्रोमो जबसे रिलीज हुआ है नागिन के मेकर्स की यूजर्स ने क्लास लगा रखी है. प्रोड्यूसर एकता कपूर को नागिन को कोरोना से जोड़ने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. क्रिएटिव्स के आइडिया की जमकर सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ रही है.
नागिन फ्रेंचाइजी के फनी ट्विस्ट्स उड़ा देंगे आपके होश
ये कॉन्सेप्ट सुन कईयों के चेहरे पर हंसी देखने को मिल रही. लेकिन ये पहली बार नहीं जब नागिन फ्रेंचाइजी फिक्शन ड्रामा कम और कॉमेडी शो ज्यादा नजर आया हो. अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं सुपरनैचुरल शो से जुड़े उन फैक्ट्स या ट्विस्ट्स के बारे में, जिनके बारे में जान आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
KGF Chapter 2 में इंदिरा गांधी का रोल निभा रहीं रवीना? एक्ट्रेस ने बताया सच
कोरोना एंगल
क्या आपने कभी सोचा था कि नागिन देश की रक्षा कोरोना वायरस से करेगी. लेकिन ये सच है, इस कॉन्सेप्ट पर हंस सकते हैं. लेकिन शो ऑनएयर होने तक अपनी एक्साइटमेंट को बनाए रखें. कोरोना से एकता कपूर की नागिन कैसे लड़ेगी, ये जंग काफी रोचक नजर आती है.
नागिन-चील की लव स्टोरी
नाग नागिन की लव स्टोरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पर क्या आपने कभी नागिन की चील के साथ प्रेम कहानी की कल्पना भी की है? नहीं ना. लेकिन टीवी क्वीन एकता कपूर ने ये कमाल कर दिखाया है. नागिन 5 में ऑडियंस को चील और नागिन का प्यार देखने को मिला था.
Gehraiyaan Trailer: फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' का ट्रेलर
इच्छाधारी नेवला-मक्खी-मोरनी
इच्छाधारी नागिन के बारे में आप बचपन से सुनते आए होंगे. पर एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी में आपको इच्छाधारी नेवला, मक्खी, मोरनी जैसे अनेकों जानवर मिल जाएंगे. है ना कमाल की बात. इन जानवरों के इच्छाधारी वर्जन बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं.
हो गए ना शॉक्ड? अब फैंस को नागिन 6 में कोरोना कनेक्शन के अलावा और क्या फनी नजर आता है, ये बड़ा दिलचस्प होने वाला है.
aajtak.in