भारती सिंह पर भड़के राजू श्रीवास्तव, बोले- क्या बिना ड्रग्स के कॉमेडी नहीं हो पाती

आजतक से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा- मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे लिए बहुत शॉकिंग है. ये क्या हो रहा है बॉलीवुड के साथ और कलाकर क्यों इस तरह की हरकतें करते हैं. क्या जरूरत है ये सब लेने की. बिना ड्रग्स के, बिना नशे के क्या कॉमेडी नहीं हो पाती.

Advertisement
राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया. उनके पति हर्ष से भी पूछताछ हुई है. एनसीबी ने भारती के घर पर शनिवार को छापा मारकर गांजा बरामद किया था. भारती सिंह की गिरफ्तारी और ड्रग्स केस में नाम आने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने रिएक्ट किया है. 

'कलाकार इस तरह की हरकतें क्यों कर रहे'

Advertisement

आजतक से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा- 'मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे लिए बहुत शॉकिंग है. ये क्या हो रहा है बॉलीवुड के साथ. और कलाकर क्यों इस तरह की हरकतें करते हैं. पहले मुझे लगा था कि हो सकता है किसी ने जांच को भटकाने के लिए भारती और हर्ष का नाम ले लिया होगा. लेकिन अब पता चल रहा है कि उन लोगों ने तो इस बात को स्वीकार कर लिया है. गांजा वगैरह बरामद भी हुआ है.'

देखें: आजतक LIVE TV 
 

क्या बिना नशे के कॉमेडी नहीं हो पाती- बोले राजू

राजू ने आगे कहा, 'क्या जरूरत है ये सब लेने की. बिना ड्रग्स के, बिना नशे के क्या कॉमेडी नहीं हो पाती. मैंने भारती के साथ बहुत काम किया है. उसकी शादी में रहा हूं. डांस हो रहा था, कॉमेडी हो रही थी. मेरा इस तरफ ध्यान भी नहीं गया. कैसे ये लोग इतनी कॉमेडी कर रहे हैं, इतना डांस कर रहे हैं. हमें तो लगा था कि शादी के जोश में रात-रात भर डांस कर रहे हैं. एनर्जी आ रही है. लेकिन अब पता चल रहा है कि इस तरह की हरकतें होती थीं.' 

Advertisement

कॉमेडियन राजू ने कहा, 'हम सब भारती की कितनी प्रशंसा करते हैं. नाम लेते हैं. कितने बच्चे इनको अपना आइडल मानते हैं. भारती सिंह बनना चाहते हैं. भारती सिंह को फॉलो करके इंडस्ट्री में आ रहे हैं. लेकिन इनको ये सब लेने की क्या जरुरत है. क्या वो नशा कम है जो जनता हमें तालियों के जरिए देती है.'

'सारे लोग ऐसे नहीं है. सभी लोग इसमें लिप्त नहीं हैं. लेकिन हर रोज बॉलीवुड से किसी न किसी का नाम आ रहा है. टीवी कलाकारों का नाम आ रहा है. ये ही लोग जिम्मेदार हैं. मैं इनका बिल्कुल बचाव नहीं करूंगा. मैं बहुत दुखी हूं. हमारे साथी कलाकार इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और हमें पता ही नहीं था. गंदगी फैला रहे हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement