Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. 2008 में प्रसारित हुआ ये शो 13 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब तक इस शो में न जाने कितने लोग आये और गये, लेकिन दिलीप जोशी यानि जेठालाल अभी भी शो का हिस्सा बने हुए हैं. अपने एक्टिंग करियर में दिलीप जोशी ने बहुत से शोज किये, लेकिन उनके करियर को असली उड़ान इसी धारावाहिक से मिली. क्या यही वजह है जो दिलीप जोशी इतने सालों से शो से जुड़े हुए हैं. या फिर कुछ कारण है. एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोश ने शो को लेकर बहुत सी अनकही बातों का जिक्र किया है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से क्यों जुड़े हैं दिलीप जोशी?
2008 में दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़े थे. तब से लेकर अब तक वो दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. इतने सालों में कई लोग शो में आये-गये पर जेठालाल की जगह कोई नहीं ले पाया. आखिर क्या वजह है जो दिलीप जोशी इतने सालों से एक शो में बने हुए हैं. दिलीप जोशी ने हाल ही में इस बारे में द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की और शो से जुड़े रहने का कारण भी बताया.
'तारक मेहता' की सोनू का कैसा गुजरा 2021? बोलीं- मिली पहली फिल्म, कुत्ते ने काटा पहली बार
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इसका हिस्सा बनना मजेदार है. मैं जब तक इसका आनंद ले रहा हूं, करता रहूंगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं इस शो का आनंद नहीं ले रहा. मैं उस दिन आगे बढ़ जाउंगा.' इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कई शोज ऑफर किये गये, लेकिन उन्होंने उन्हें लेने से मना कर दिया.
ठुकरा दिये कई शोज के ऑफर
शो के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी कहते हैं कि 'जब ये शो अच्छा कर रहा है, तो क्यों बेवजह इसे किसी और चीज के लिये छोड़ा जाये.' एक्टर का कहना है कि इस शो ने उन्हें लोगों का प्यार दिया, जिसे वो बिना कारण बर्बाद नहीं करना चाहते. दिलीप जोशी ने इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि उनका शो के साथ एक खास रिश्ता बन चुका है. इसलिये वो तब शो को छोड़ कर नहीं जायेंगे, जब तक कोई बड़ी वजह उनके सामने न हो.
हम भी यही चाहेंगे कि जब तक ये शो है, दिलीप जोशी शो से जुड़े रहे हैं. शायद अब फैंस किसी और को उनकी जगह देखना कुबूल नहीं करेंगे.
aajtak.in