Ex बॉयफ्रेंड का जिक्र करते हुए रो पड़ीं Devoleena Bhattacharjee, याद आए बुरे दिन

होस्ट रितेश देशमुख सवाल पूछते हैं- कितने प्रतिशत लोग ये मानते हैं कि रिलेशनशिप के लिए कमिट करने के बाद महिलाओं से ज्यादा पुरुष वादाखिलाफी करते हैं? देवोलीना और जैस्मिन भसीन ने इसका जवाब 50 फीसदी दिया. वहीं उनके अपोजिट पैनलिस्ट में शामिल जय भानुशाली और टेरेंस लुइस ने 60 प्रतिशत जवाब दिया.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • एक्स बॉयफ्रेंड को याद कर रोईं देवोलीना
  • 6-7 साल रही थीं रिलेशनशिप में

फ्लिपकार्ट के शो लेडीज वर्सेज जैंटलमैन सीजन 2 में देवीलीना भट्टाचार्जी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बात करते हुए भावुक हो गईं. देवोलीना का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.  देवोलीना को रोते हुए देख उनके साथ पैनल में मौजूद जैस्मिन भसीन उन्हें दिलासा देती हैं.

होस्ट रितेश देशमुख सवाल पूछते हैं- कितने प्रतिशत लोग ये मानते हैं कि रिलेशनशिप के लिए कमिट करने के बाद महिलाओं से ज्यादा पुरुष वादाखिलाफी करते हैं? देवोलीना और जैस्मिन भसीन ने इसका जवाब 50 फीसदी दिया. वहीं उनके अपोजिट पैनलिस्ट में शामिल जय भानुशाली और टेरेंस लुइस ने 60 प्रतिशत जवाब दिया.

Advertisement

BB15: Kamya Punjabi का ईशान-माइशा के रिश्ते पर वार, बोलीं- राजीव को थैंक्यू बोलें, वरना...
 

एक्स की बात करते हुए भावुक हुईं देवोलीना

देवोलीना कहती हैं- मेरे लिए तो ये सवाल ही गलत है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि लड़के पहली बात तो कमिटमेंट ही नहीं देते. अगर गलती से दे भी दिया तो उसके बाद तो मतलब अभी कैसे भी जान बचाओ. फिर टेरेंस देवोलीना से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी ऐसा एक्सपीरियंस किया है. जिसका जवाब देते हुए देवोलीना भावुक हो जाती हैं.

जेल से बाहर आ चुके Aryan Khan के लिए रखा जाएगा लाइफ कोच, मेंटल हेल्थ को लेकर पेरेंट्स अवेयर
 

वे कहती हैं- हा, मैं एक रिलेशनशिप में थी करीबन 6-7 साल तक. इतना बोलते ही देवोलीना का गला भर जाता है, वे रोते हुए कहती हैं- नहीं, नहीं, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हूं. 

Advertisement

किसे डेट कर रहीं देवोलीना?

फैंस देवोलीना भट्टाचार्जी का ये वीडियो सामने आने के बाद उन्हें मजबूत रहने का मैसेज कर रहे हैं. देवोलीना की निजी जिंदगी की बात करें तो वो रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन का खुलासा नहीं किया है. हां इतना जरूर बताया कि वो शख्स इंडस्ट्री से नहीं है. देवोलीना ने ये भी बताया कि वो अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement