शादी के लिए तैयार डेलनाज ईरानी, 50वें बर्थडे पर ले सकती हैं सात फेरे!

डेलनाज ने कहा- 'मैं शादी के ख‍िलाफ नहीं हूं, बस में और पर्सी और एक दूसरे के साथ बहुत सहज हो चुके हैं. हम किसी अन्य मैरिड कपल की तरह ही हैं. हमारे लिए शादी, बस एक कागज का टुकड़ा है जिसे हम साइन करेंगे'.

Advertisement
डेलनाज ईरानी बॉयफ्रेंड पर्सी के साथ डेलनाज ईरानी बॉयफ्रेंड पर्सी के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड पर्सी कड़कड़‍िया संग सात फेरे ले सकती हैं. उन्होंने शादी की बात को लेकर हिंट दिया है. डेलनाज ने बताया कि वे अपनी 50वीं बर्थडे पर पर्सी के साथ शादी रचा सकती हैं. हालांकि इसकी गारंटी खुद एक्ट्रेस ने भी नहीं दी है. 

टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक डेलनाज शादी के लिए तैयार हैं. डेलनाज ने कहा- 'बाहर के लोगों की छोड़ो, बल्क‍ि खुद मेरे रिश्तेदार मेरी शादी को लेकर पूछते रहते हैं. कब डेलू फुई की शादी है? मैं शादी के ख‍िलाफ नहीं हूं, बस मैं और पर्सी एक दूसरे के साथ बहुत सहज हो चुके हैं. हम किसी अन्य मैरिड कपल की तरह ही हैं. हमारे लिए शादी, बस एक कागज का टुकड़ा है जिसे हम साइन करेंगे'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 
 

 

8 साल से र‍िलेशनश‍िप में हैं डेलनाज-पर्सी 

पर्सी के बारे में डेलनाज ने कहा- 'मैं आज पर्सी के बिना अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकती. वो मुझे पूरा करता है. अब यह रिलेशनश‍िप 8 साल का हो चुका है. मुझे प्यार करने के साथ ही वो मेरा ख्याल रखता है, मेरी इज्जत करता है, जो कि एक महिला के लिए बहुत जरूरी है. हमारा रिश्ता जैसा है वो बहुत ही खूबसूरत है. पर जैसा कि सब कहते हैं, कभी ना मत कहो. अगर मैं अगले साल अपना 50वां बर्थडे को बड़ा बनाना चाहती हूं तो संभावना है कि मैं उससे उस दिन शादी कर लूं'. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो डेलनाज टाटा स्काई के नए शो 'अद्भुत कहानियां' में 'हाईजैक' में एक पुलिस वाली की भूमिका में नजर आएंगी. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें डेलनाज शिवानी सिंह नाम के एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. डेलनाज हाल ही में सीरियल "छोटी सरदारनी" में भी नजर आईं थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement